
रेत चोर कालू अब तेरा क्या होगा सरपंच के आवेदन पर एसडीएम घरघोड़ा ने थाना प्रभारी को दिये एफ़.आई.आर.दर्ज के आदेश … पढे पूरा मामला ।
घरघोड़ा- गत 25 जनवरी को अवैध रेत चोरी ,परिवहन, वसूली करने की शिकायत कलेक्टर श्री भीम सिंह से किया गया था कलेक्टर के निर्देश अनुसार अशोक कुमार मार्बल एसडीएम हितेश कुमार साहू तहसीलदार द्वारा कार्यवाही करते हुए कंचनपुर घाट पर चोरी के रेत से भरी 7 ट्रेक्टर को पकड़ा गया कुछ ट्रेक्टर नदी घाट से कालू द्वारा भाग दिया गया था बचे हए उक्त 7 ट्रेक्टर को जब्ती बनाकर घरघोड़ा थाना के सुपुर्द में रखा गया है ।अवैध खनन , परिवहन , वसूली को लेकर कंचनपुर के सरपंच ने एसडीएम घरघोड़ा को कैलाश अग्रवाल उर्फ कालू अग्रवाल के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आग्रह किया गया है आवेदन पर संज्ञान लेते हुए एसडीएम घरघोड़ा ने कैलाश अग्रवाल उर्फ कालू के खिलाफ थाना प्रभारी घरघोड़ा को एफआईआर करने के निर्देश दिया गया है अब देखना है कि एसडीएम घरघोड़ा के आदेश पर थाना प्रभारी एफआईआर की कार्यवाही करते है या ?
आपको बता दे कि कैलाश अग्रवाल उर्फ कालू अग्रवाल निवासी रायगढ़ रेत खदान आबंटन होने का भय दिखाकर बिना लीज लिए कंचनपुर घाट से विगत 6 महीनों से प्रतिदिन 200 ट्रेक्टर रेत की चोर करता आ रहा है एवं अन्य ट्रैक्टरो से प्रति ट्रिप 100 रुपये की राशि भी वसूला जा रहा हैं कालू अग्रवाल ने शासन की आंखों में धूल झोंककर लाखों करोड़ों रुपये का राजस्व का नुकसान पहुंचा दिया गया है। अब देखना होगा कि शासन के खाये गए रकम की वसूली कैलाश अग्रवाल उर्फ कालू से कैसे करती है
प्राप्त जानकारी अनुसार कालू अग्रवाल कालू के अवैध कामो के खिलाफ शिकायत पर कार्यवाही के भय से कंचनपुर सरपंच सहित गाँव वालों को डरा धमका रहा है ,जिससे कालू अग्रवाल के खिलाफ क्षेत्र के जनप्रतिनिधि एवं नागरिक गण में भारी आक्रोश बनते जा रहा हैं साथ सभी मांग कर रहे है कि शीघ कालू के खिलाफ fir दर्ज हो नही तो धरना प्रदर्शन भी किया जाएगा।