गरियाबंद पुलिस विभाग की नई पहल कुकदा बांध मैं गरियाबंद पुलिस विभाग ने रखा नववर्ष मिलन समारोह

भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज

गरियाबंद:- गरियाबंद जिले के नवपदस्थ पुलिस अधीक्षक जे आर ठाकुर द्वारा आज मंगलवार को नव वर्ष के उपलक्ष्य में जिले के पर्यटन स्थल कुकदा डेम में पुलिस पत्रकार सेक्स मिलन समारोह का आयोजन रखा गया था। इस पत्रकार पुलिस मिलन समारोह में जिले भर के पत्रकार बड़ी संख्या में उपस्थित हुए। इस अवसर पर गरियाबंद पुलिस अधीक्षक ने जिले भर से आये पत्रकारो से परिचय होते हुए कहा कि पुलिस और पत्रकार का चोली दामन का रिश्ता है कई ऐसे भी मामले होते है जिसको पुलिस विभाग तत्काल सार्वजनिक करने में दिक्कतें होती रहती है लेकिन फिर भी जो प्रेस विज्ञप्ति हमे देना रहता है उसे हम तत्काल जारी करते है पुलिस अधीक्षक ने पत्रकारों से पुलिस विभाग की कार्यप्रणाली के साथ अन्य विषयों पर चर्चा के बाद जिले भर से आये पत्रकारो को नये साल के उपलक्ष्य में पेन व डायरी भेट की।इस दौरान गरियाबंद जिले के वरिष्ठ पत्रकार फारूक मेमन ने कहा आज का यह पुलिस विभाग गरियाबंद द्वारा रखा गया कार्यक्रम बहुत ही सराहनीय कार्यक्रम है

इस तरह के आयोजन बहुत कम ही विभाग द्वारा किया जाता है उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए पुलिस विभाग गरियाबंद के मुखिया जे आर ठाकुर का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि हमारे पत्रकार साथी हर परिस्थिति में पुलिस विभाग का सहयोग करेंगे। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार कृष्णकुमार सैनी ने कहा कि पुलिस और पत्रकार एक गाड़ी के दो पहिए के समान है। दोनों में से कोई एक पहिये का बैलेंस बिगड़ा तो गाड़ी ठीक ढंग से नही चल सकती। इसलिए दोनों को मिलकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि समाज मे पत्रकारो और पुलिस की अलग छवि है। इस अवसर पर मैनपुर के वरिष्ठ पत्रकार हशन खान ने कहा आज जो गरियाबंद जिला पुलिस द्वारा कार्यक्रम रखा गया है वह बहुत अच्छा पहल है

इस कार्यक्रम से पुलिस व पत्रकारो के बीच सम्बंध गहरा होगा।इस अवसर पर एस डी ओ पी गरियाबंद पुष्पेन्द्र नायक , एस डी ओ पी मैनपुर रूपेश कुमार टंडे, अजाक थाना प्रभारी वेदमति दरीरो, सिटीकोतवाली प्रभारी सत्येंद्र सिंह श्याम ,राजिम थाना प्रभारी संतोष भुआर्य, देवभोग थाना प्रभारी विकास बघेल , शोभा थाना प्रभारी संतोष जायसवाल,जुगड़ा थाना प्रभारी चंदन मरकाम ,वरिष्ठ पत्रकार फारुख मेमन, कृष्णकुमार सैनी,गोरेलाल सिन्हा,राकेश साहू, अनीश सोलंकी,यामिनी चन्द्राकर, फरहाज मेमन,बलराम नायक, थानेश्वर साहू,हिमांशु सगाणी, सुनील यादव, गिरीश जगत,लोकेश सिन्हा,जाकिर रिजवी,हेमन्त त्रिपुड़े,राकेश देवांगन,ज्ञानेश तिवारी,विजय साह,मनोज गोस्वामी,पुरेन्द्र साहू,राहुल ठाकुर, लक्ष्मण साहू,हिरेन्द्र साहू,सत्या विश्वकर्मा, प्रदीप बराई, दीपिका बराई, ऋतु सोम, अंकुर जैन,परमेश्वर राजपूत, मेसनन्दन पांडे,विक्की भाटिया,शशांक चौबे,सहित बड़ी संख्या में जिले भर के पत्रकार साथी उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button