
एक बार फिर बाबा उड़ान दिल्ली, के लिए पॉलिटिकल टेम्प्रेचर हाई पल पल बदल रही है प्रदेश की राजनीति
पंजाब में कैप्टन के विकेट गिरने और चन्नी के सीएम बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी ढाई-ढाई साल की बात को फिर हवा दे दी गई। हर चौक-चौराहे, दफ्तरों में ढाई-ढाई का गुणा-गणित लगाया जा रहा है।
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर
रायपुर| सूबे के स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव सोमवार सुबह की फ्लाइट से दिल्ली रवाना हो रहे हैं। उनके इस दौरे से छत्तीसगढ़ में सियासी गलियारों में फिर हलचल मचने के आसार हैं। हालांकि बाबा के करीबियों का कहना है कि यह यात्रा राजनीतिक नहीं पारिवारिक है। पिछले दिनों भी वे एक पूजा में सम्मिलित होने दिल्ली गए थे यह दौरा भी पारिवारिक ही है।
पंजाब में आई आंधी कहीं छत्तीसगढ़ प्रवेश न कर जाए
पंजाब में कैप्टन के विकेट गिरने और चन्नी के सीएम बनने के बाद अब छत्तीसगढ़ में भी ढाई-ढाई साल की बात को फिर हवा दे दी गई। हर चौक-चौराहे, दफ्तरों में ढाई-ढाई का गुणा-गणित लगाया जा रहा है। हालांकि जय वीरू दोनों ही ऐसी बातों को नकारते आये हैं। भले ही बाबा ने इशारों इशारों में बहुत कुछ कहा हो लेकिन छत्तीसगढ़ के परिदृश्य में बदलाव का कोई कदम उठाना इतना आसान नहीं क्योंकि इन ढाई सालों में भूपेश बघेल ने आलाकमान को कोई भी शिकायत का मौका नहीं दिया है। सभी को राजी रखकर चल रहे भूपेश बघेल कांग्रेस के बाकी राज्यों के मुख्यमंत्री के मुकाबले कुछ ज्यादा ही सधे हुए नेता हैं। वहीं साफ्ट प्ले करने वाले टी एस सिंहदेव की बात करे तो बिना लाग लपेट के अब वह स्पष्ट कहते हैं कि आलाकमान के सामने मैनें अपनी बात रख दी है ऐसे फैसले जिद से पूरे नहीं होते और रोज रोज वही बात नहीं की जाती यदि कुछ होगा तो आप सभी के सामने होगा और यदि नहीं होगा तो भी आपके सामने चीजें होंगी।