एक मात्र छत्तीसगढ़ से दिल्ली के छात्र संसद में अविनाश चंद्र दुबे हुए सम्मानित

बिलासपुर –:भारतीय छात्र संसद है युवा नेतृत्व को निखारनेवाला का एक अनोखा कार्यक्रम जो दिल्ली से ऑनलाइन आयोजित किया गया था. गत १० साल से यह साबित कर रहे है ११वी बीसीएस आनेवाले कल को बेहतर बनाने वाला और अधिनायक बनाने वाला कार्यक्रम साबित हो रहा है युवा पिढी को देश के प्रति योगदान के विषय में एक कदम उन्नती की दिशा में अग्रसर करती है

इस संसद के माध्यम से हिंदुस्तान का हर एक युवा देश के नवनिर्माण के लिए एक हो रहा हैं। युवा की एक ही आवाज़ है वन्दे मातरम्.दिल्ली में आयोजित भारतीय छात्र संसद के 11वें वार्षिक राष्ट्रीय सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए मूलतः बिलासपुर जिला के ग्राम पंचायत सैदा निवासी अविनाश उर्फ़ राजा दुबे ने भारतीय संसद की पूरी टीम को आभार व्यक्त किया इस संसद के सम्मेलन में भारत के सभी 29 राज्यों के अलग-अलग विश्वविद्यालयों से लाखो छात्र शामिल हुए।

भारतीय संसद द्वारा प्रदत्त प्रसस्ति पत्र

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button