घुलामिलाछत्तीसगढ़सामाजिक

एक शाम – सांई संत भक्त कंवरराम साहिब जी के नाम

नाले अलख जे बेड़ो तार मुहिंजो

बिलासपुर –:::हिंद-सिंध के सरताज अमर शहीद भगत कंवरराम साहिब जी का 138 वा अवतरण दिवस बड़ी ही धूमधाम से मनाया जाएगा।जिसकी तैयारियां की जा रही हैं। जिसमें अपने ही शहर के कुन्दन भाई साहब के सुपुत्र धर्म प्रेमी उभरते हुए कलाकार यश डोडवानी अपनी मधुर आवाज में सांई कंवरराम साहिब जी के भजनों की प्रस्तुति देंगे ,साथ में सांई कंवरराम साहिब जी के जीवनी पर भी प्रकाश डाला जाएगा।जो की आज अपनी वर्तमान पीढ़ी और आने वाली पीढ़ी के लिए बहुत ही जरुरी है।और यह हमारा धर्म भी है,की हम अपने समाज और आने वाली पीढ़ी को अपने समाज के महान संतों के बारे में जानकारी दे,ताकि उनको भी अपने समाज के संतो की जानकारी हो।जिससे उनका भी अपने समाज के संतों के प्रति प्यार व श्रद्धा जागे।और आगे भी इस तरह के त्यौहार मनाते रहें दिनांक – 13 अप्रैल दिन – गुरुवार समय शाम – 7: से 9 बजे स्थान-हाईटेक पंचायत भवन सिंधी धर्मशाला,बिलासपुर

आप सभी भाईयों बहनों एवं समाज के समस्त जनों से निवेदन है की इस महोत्सव में शामिल होकर सांई कंवरराम साहिब जी का आशीर्वाद लेंगे,और इस धार्मिक महोत्सव का लाभ कमाएंगे व अपनी एकता का परिचय भी देंगे
कार्यक्रम पश्चात भंडारा प्रसाद ग्रहण करें जी इस पूरे कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी सेवादारी लगे हुए हैं जिनमें प्रमुख हैं भाई कुंदन डोडवानी,विजय दुसेजा,श्याम हरियानी,भरत मोटवानी,जगदीश जगियासी,यश डोडवानी,नानकराम नागदेव,जगदीश हरदृवानी विनोद रायकेश,राजा लालचंदानी प्रतापराय लालचंदानी,मोती देवानी,राजू संतानी,प्रहलाद गिदवानी,प्रिया हरियानी,रीतू डोडवानी.विजय दुसेजा की रिपोर्ट

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button