एक ही परिवार के 4 सदस्यों की डेड बॉडी मिलने से हड़कंप, पुलिस ने जांच की शुरू
Mumbai Dead Body Found: मुंबई के कांदिवली में उस वक्त हड़कंप मच गया. जब एक ही परिवार के 4 लोग अपने घर में मृत पाए गए. यह देखकर सब लोग हैरान रह गए. आनन-फानन में इसकी सूचना पुलिस को दी गई. फिलहाल मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही है.
सब लोग रह गए हैरान
जानकारी के अनुसार, कांदिवली एरिया में उस वक्त सब लोग हैरान रह गए, जब पता चला कि एक ही परिवार के 4 सदस्य अपने घर में मृत पाए गए हैं. यह सुनकर घर के आसपास भीड़ लगनी शुरू हो गई. कुछ लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने जांच की शुरू
सूचना पाकर पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू की. प्रथम दृष्टया यह पता चला है कि परिवार के एक कपल ने अन्य दो सदस्यों की हत्या करने के बाद खुद को फांसी लगा ली थी. फिलहाल पुलिस मामले की और जांच कर रही है.
नाबालिग ने किया सुसाइड
बता दें कि आजकल परिवार में सुसाइड की घटनाएं काफी बढ़ रही हैं. अभी पिछले दिनों मुंबई (Mumbai) में एक 16 साल के लड़के ने घरवालों द्वारा ऑनलाइन गेम खेलने से मना करने पर सुसाइड कर लिया. पुलिस के मुताबिक, लड़के ने अपनी मां के लिए एक सुसाइड नोट छोड़ा और ट्रेन के आगे कूद गया.
लड़के ने छोड़ा सुसाइड नोट
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, लड़के की मां ने उस लड़के का फोन ले लिया था, जब वह अपने मोबाइल फोन पर गेम खेल रहा था और उसे पढ़ने के लिए कहा गया. इसके बाद उसने सुसाइड नोट लिखा और घर से निकल गया.