
थाना/चौकी सीमा में संबंधित थाना/चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर, लैंडलाईन नंबर सहित बोर्ड लगाने के निर्देश दिये गये
पुलिस अधीक्षक कार्यालय जशपुर में पुलिस अधीक्षक श्री विजय अग्रवाल (भा.पु.से.) द्वारा दिनांक 25.10.2021 के शाम 06 बजे से रात्रि 10 बजे तक क्राईम मीटिंग आयोजित की गई, जिसमें जिले के राजपत्रित पुलिस अधिकारी एवं थाना/चौकी प्रभारी शामिल हुये। मीटिंग में पुलिस अधीक्षक द्वारा समस्त लंबित अपराधों, शिकायतों, एवं मर्गों का अभियान चलाकर माह दिसंबर के अंत तक अनिवार्य रूप से निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया। वर्ष 2020 एवं उससे पूर्व के समस्त लंबित षिकायतों का निकाल अनिवार्य रूप से करने हेतु कहा गया, उसके बाद माह जून 2021 तक की लंबित शिकायतों का निराकरण करने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️पुलिस अधीक्षक द्वारा जिले में गांजा तस्करों के विरूद्ध थाना/चौकी प्रभारियों को प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंध लगाने हेतु निर्देशित किया गया। दिगर राज्य/जिला से मादक पदार्थ की तस्करी न हो पाये इस हेतु सघन चेकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु निर्देषित किया गया।

➡️ आगामी त्यौहार को दृष्टिगत रखते हुये थाना/चौकी प्रभारी के नेतृत्व में जुआ एक्ट के तहत् कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। जिले के पत्थलगांव, कांसाबेल, बागबहार क्षेत्र में सट्टा खेलने की सूचना मिलती है, इस पर वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। नषीली दवायें, नशीली सिरप बेचने एवं तस्करी करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किया गया।
➡️ थाना/चौकी प्रभारी अपने क्षेत्र में विजुअल पुलिसिंग, सामुदायिक पुलिसिंग कर आम जनता से संबंध बढायें। थाना/चौकी पहुंचे आवेदकों की रिपोर्ट धैर्यपूर्वक सुनने एवं उनके रिपोर्ट पर त्वरित वैधानिक कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। थाना/चौकी क्षेत्र के शांति समिति के पदाधिकारियों की रिव्यू करें, आम लोगों के फोन करने पर जवाब देने हेतु निर्देशित किया गया। जनता से मधुर संबंध बनाये रखे जिससे कि विषम परिस्थिति होने पर सहयोग मिले। सोशल मीडिया, फेसबुक, व्हाट्सअप, ट्वीट्र पर लगातार मानीटरींग करने हेतु कहा गया। थाना/चौकी क्षेत्र के नये निगरानी बदमाश खोलने, गुण्डा फाईल खोलने हेतु प्रतिवेदन भेजें। गुण्डा, बदमाश की मौत होने पर, कार्य में सुधार होने पर संबंधित एस.डी.ओ.पी. से समीक्षा कराकर फाईल बंद कराने हेतु कहा गया।
➡️ थाना/चौकी का सीमा में थाना/चौकी प्रभारी का मोबाईल नंबर, लैंडलाईन नंबर एवं पुलिस नियंत्रण कक्ष का संपर्क नंबर सहित बोर्ड लगाने हेतु कहा गया। थाना/चौकी को प्रदाय वाहन का माह में 01 बार अनिवार्य रूप से मैकेनिकल जॉंच कराने हेतु निर्देश दिया गया।
➡️थाना/चौकी में पदस्थ प्रत्येक अधि./कर्म. का *Information and Observation* नामक 02 नोट बुक देकर प्रतिदिन प्राप्त सूचना को उसमें नोट करने हेतु कहा गया। प्राप्त महत्वपूर्ण सूचना को वरिष्ठ अधिकारी को अवगत कराने हेतु कहा गया। जुआ, सट्टा की सूचना की प्रतिदिन लेखकर अपने वरिष्ठ अधिकारी को अवगत करायेगा। अपने अधिनस्थ कर्मचारी से लगातार संवाद करें एवं उनके सुख-दुःख के साथी बनने हेतु कहा गया।

➡️ थाना/चौकी प्रभारी गश्त में लगे कर्मचारी का पाईंट निर्धारित कर वायरलेस सेट देकर रवाना करें, प्रभारी सप्ताह में कम से कम 02 दिन अनिवार्य रूप से गष्त करें। थाना/चौकी में पदस्थ कर्मचारी का ड्यूटी रोटेषन में लगायें, समन्वय बनाये रखे, अपने अधिनस्थों का सप्ताहिक मीटिंग लेकर सभी को आवष्यक दिषा-निर्देष देवें। थाना/चौकी प्रभारी स्वयं गणना में उपस्थित रहें। लंबित अपराध की विवेचना में आ रही परेषानी को वरिष्ठ को अवगत कराकर मार्गदर्षन में कार्य करें। प्रकरण में यदि आरोपी दिगर राज्य का है तो अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक को अवगत कराकर, मामले का विवरण देवें ताकि टीम बनाकर आगामी कार्यवाही की जा सके।
➡️बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा पाण्डेय, एसडीओपी जशपुर श्री राजेन्द्र सिंह परिहार, एसडीओपी कुनकुरी श्री मनीष कुंवर, रक्षित निरीक्षक श्री विमलेश देवांगन, यातायात प्रभारी सूबेदार सौरभ चंद्राकर एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारी, कार्यालयीन शाखा प्रभारी उपस्थित रहे। एसडीओपी पत्थलगांव एवं थाना प्रभारी पत्थलगांव उक्त मीटिंग में ऑनलाईन उपस्थित थे।