
बलौदाबाजार,
फागुलाल,रात्रे, लवन।
फागुलाल,रात्रे, लवन।
राज्य स्तरीय कोरोना अपनी सुरक्षा अभियान प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन एवं समग्र शिक्षा अभियान के संयुक्त प्रयासों से जिले में संचालित है। जिसका उद्देश्य बच्चों और समुदाय में कोरोनो के प्रति जागरूकता लाना है। इस लक्ष्य की प्राप्ति के लिए बलौदाबाजार के 13 सौ से अधिक शिक्षकों के द्वारा कोरोनो से सुरक्षा और टीकाकरण के प्रति जागरूकता लाने हेतु समुदाय में 37 हजार से अधिक व्हाट्सएप मैसेज एवं 17 हजार से अधिक SMS भेजे जा चुके हैं। जिले में करोना अपनी सुरक्षा अभियान से समुदाय में कोरोना के प्रति सुरक्षा और टीकाकरण को लेकर अभूतपूर्व परिणाम देखने को मिल रहा है। जिसमें समस्त शिक्षक साथियों और समुदाय के हितग्राहियों का सहयोग भी प्राप्त हो रहा है। कोरोना अपनी सुरक्षा अभियान 28 दिनों के अभियान के रूप में संचालित है। जिसमें 15 दिवस के उपरांत क्विज़ के माध्यम से इन व्हाट्सएप मैसेज और sms से करोना के प्रति आई जागरूकता को भी बारीकी से देखा जा रहा है। शिक्षकों द्वारा अपने समुदाय तक पहुंचा कर कोरोना के प्रति अपनी और समुदाय की जागरूकता और प्रतिबद्धता का प्रमाण दिया है। सम्पूर्ण टीकाकरण होने पर ही कोरोना को हराया जा सकता है। इसलिए सभी समाज के लोग आगे आकर टीकाकरण अवश्य कराये। एजुकेशन फाउंडेशन के द्वारा हर समाज के लोगों को टीकाकरण के लिए प्रेरित किया जा रहा है।



