
पावेल अग्रवाल । विकासखण्ड धरमजयगढ़ के ग्राम एडुकला में पिछले 27 जनवरी से चल रहे ग्रामीण स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता का आज समापन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन क्षत्रिय रहे और विजेता टीमो को इनाम के नगद रुपये तथा स्मृति चिन्ह भेंट किया।आपको बता दें कि आज हुए इस अंतिम फाइनल मुकाबले में बोजिया कई टीम ने पूंजीपथरा को हराकर इनाम की हकदार बनी वहीं दुतीय पुरुस्कार पूंजीपथरा को दिया है विजेता टीम को मुख्य अतिथि ने 15051 तथा सेकेंड आने वाली टीम को दस हजार रुपये का इनाम दिया गया।कार्यक्रम के दौरान विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि हार और जीत सिक्के के दो पहलुओं की तरह है औऱ हार के बाद ही जीत का असली आनंद मिलता है ताकि खिलाड़ी हार और जीत में फर्क समझ सकें।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के अलावा ग्राम पंचायत एडुकला के सरपंच अंगूर राठिया भी उपस्थित रही।जिन्होंने खिलाड़ियों का हौसलाअफजाई किया और दूसरा इनाम इन्ही के हाथों वितरण किया गया।





