
एनटीपीसी तलईपल्ली में निरिक्षण दिवस का हुआ भव्य आयोजन; सुरक्षा में प्रथम स्थान पर उभर कर आयी एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना
घरघोड़ा एनटीपीसी तलईपल्ली कोयला खनन परियोजना ने मंगलवार, 17 जनवरी को अपने परिसर में वार्षिक खान सुरक्षा पखवाड़ा-2022 के अंतर्गत, निरीक्षण दिवस धूम धाम से मनाया। उत्साह, रंग, और उसूलों में डूबा यह कार्यक्रम, एनटीपीसी तलईपल्ली की प्रथम श्रेणी की सुरक्षा को दर्शाने में पूरी तरह सक्षम दिखाई पड़ा। एनटीपीसी तलईपल्ली के कर्मचारियों ने काफ़ी रचनात्मक तरीकों से सुरक्षा के पहलूओं और तौर तरीकों को दर्शाते हुए, इस कार्यक्रम को सफल बनाया।
एनटीपीसी तलईपल्ली परियोजना के प्रमुख, श्री सोमेस बंद्योपाध्याय ने कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, श्री वीर प्रताप, खान सुरक्षा निदेशक, रायगढ़, का हर्षोल्लास से स्वागत किया। अन्य उपस्थित अभ्यागतों में श्री एस सी त्रिपाठी, आईएसओ ऑब्ज़र्वर, डी के शर्मा, टीम लीडर, और निरिक्षण दल के सदस्य भी थे।
सभी अतिथियों की उपस्थिती में, दीप प्रज्वलन,एनटीपीसी गान और सुरक्षा शपथ के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। सुरक्षा जागरूकता हेतु एनटीपीसी कर्मचारियों द्वारा नुक्कड़ नाटकों का मंचन किया गया जिसमें सुरक्षा से जुड़े अनुभवों और मानकों को दिखाया गया। एनटीपीसी से संबध्द मानद संस्थाओं और एमडीओ से जुड़े परियोजना प्रभावित ग्रामों के संविदा कर्मचारियों ने भी अपने प्रतिभा का प्रदर्शन कर, कई गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया।
खान सुरक्षा निदेशक, श्री वीर प्रताप ने उपस्थित सहभागिओं को संबोधित कर, एनटीपीसी की सुरक्षा व्यवस्था की प्रशंसा की। साथ ही साथ, सभी प्रतिभागियों को एनटीपीसी की “ज़ीरो हार्म, ज़ीरो एक्सीडेंट्स” की पहल को सफ़ल करने लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में सभी को यह भी अवगत कराया गया की एनटीपीसी तलईपल्ली की राष्ट्रीय सुरक्षा पुरस्कार के लिए अनुशंसा की गई है। निरीक्षण के लिए आये सभी अतिथियों ने कोयला खदानों का दौरा किया और सभी HEMM ऑपरेटरों से वार्तालाप और सुखद भेंट की। एनटीपीसी तलईपल्ली की कार्य संस्कृति और पर्यावरण की प्रसंशा कर, निरिक्षण दाल ने परियोजना के सभी कर्मचारियों को बधाई भी दी।
इस आयोजन के दौरान पुरस्कार वितरण भी हुआ, जिसमें कई कर्मचारियों व संविदाकर्मियों को विभिन्न श्रेणियों में उनके सराहनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम को यादगार बनाने के लिए, एक सुरक्षा पुस्तक का भी विमोचन किया गया। प्रतिभागियों की जागरूकता के लिए कार्यक्रम में फर्स्ट ऐड और फायर सेफ्टी मॉक ड्रिल का भी आयोजन किया गया।


