
अधिकारियों का दौरा हुआ तेज, 9 को मुख्यमंत्री करेंगे मनेन्द्रगढ़ जिला का शुभारंभ, मुख्यमंत्री ने खुद फर्जी दावों पर लगाया विराम
मनेन्द्रगढ़ – तीन नए जिला, जिला सारंगढ़, जिला खैरागढ़ जिला, मोहला मानपुर का शुभारंभ 3 सितंबर को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा कर दिया गया था अ नोटिफिकेशन भी जारी हो चुका था। लेकिन 2 नए जिले जिला मनेंद्रगढ़, जिला शक्ति का नोटिफिकेशन अभी तक नहीं जारी हुआ था। सीएम भूपेश बघेल का मनेन्द्रगढ़ दौरा का रद्द होने का फर्जी दावा भी किया जा रहा था,जिससे मनेन्द्रगढ़ वासियों में काफी बेचैनी का माहौल बना हुआ था। लेकिन शासन-प्रशासन की तैयारी जोरों पर थी और उच्च अधिकारियों का दौरा मनेंद्रगढ़ में काफी तेजी से चल रहा है, जिससे बहुत कुछ कयास लगाया जा सकता है।
अंततः 9 सितंबर को मुख्यमंत्री के आने की घोषणा हो ही गई। प्रेस वार्ता में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 2 नए जिले की शुभारंभ की बात कही। फिलहाल अभी मुख्यमंत्री के दौरे का प्रोटोकॉल नहीं आया है जो कि जल्द ही आ जाएगा।