एनपीएस ओ पी एस विकल्प चुनने के लिए कार्यशाला आयोजित होगी


कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन की मांग पर कलेक्टर ने दिया आदेश
छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह सचिव अनिल यादव ने बताया कि राज्य शासन द्वारा 1 नवंबर 2004 के पश्चात नियुक्त कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना (ओ पी एस) लागू किया गया है तथा प्रचलित एनपीएस अथवा ओ पी एस का विकल्प चयन किए जाने के निर्देश दिए हैं। प्रदेश के कर्मचारियों एनपीएस ओ पी एस को लेकर असमंजस की स्थिति मे है। इस विकल्प का दूरगामी परिणाम होगा इसलिए कर्मचारी सतर्कता पूर्वक विकल्प का चयन करना चाहते हैं। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन जिला शाखा रायगढ़ का प्रतिनिधिमंडल रायगढ़ कलेक्टर श्री तारन प्रकाश सिन्हा से मिला और एनपीएस और ओपीएस. पर कार्यशाला करने के की मांग रखी कलेक्टर रायगढ़ द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए जिला कोषालय अधिकारी को कार्यशाला आयोजित करने के निर्देश दिए। निर्देश का पालन करते हुए जिला कोषालय अधिकारी द्वारा दिनांक 10,02,2023 को 11:00 सृजन कक्ष में जिले के सभी आहरण संवितरण अधिकारी को कार्यशाला में संबंधित लिपिक के साथ आहुत किया गया है। जिले के कर्मचारियों के एनपीएस ओ पी एस विकल्प पर कार्यशाला आयोजित करने के लिए छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला संयोजक शेख कलीमुल्लाह संरक्षक डॉक्टर डीआर प्रधान मनोज पांडे सचिव अनिल यादव कोषाध्यक्ष डॉ माधुरी त्रिपाठी सहसंयोजक गोविंद परधान रवि गुप्ता भागवत कश्यप महामंत्री धर्मेंद्र बेस विष्णु यादव प्रवक्ता आशीष रंगारी, के अलावा रति दास महंत राजेश तिवारी सुधीर पंडा लक्ष्मीकांत पटेल भुनेश्वर पटेल राजकमल पटेल पीसी साहू राम कुमार चौहान श्याम सिदार कमल सिदार सीपी डनसेना राजेश मेहरा सत्येंद्र मेहर सूरज खर्रा डिकाराम शेश संजीव सेठी वेद प्रकाश अजगले श्रीमती जानकी यादव श्रीमती मीना यादव आदि कर्मचारी नेताओं ने कलेक्टर रायगढ़ श्री तारन प्रकाश सिन्हा को साधुवाद दिया है और उम्मीद जताया है की कार्यशाला में ऐन पी एस ओ पी एस के सभी पहलुओं पर चर्चा की जाएगी और सही विकल्प चुनने का मार्ग प्रशस्त होगा। उक्त जानकारी प्रवक्ता आशीष रंगारी द्वारा दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button