रुचि मिश्रा अध्यक्ष शिवम बने मंत्री
आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद रायगढ़ के द्वारा शहिद नंद कुमार पटेल के अग्रणी शासकीय डिग्री महाविद्यालय रायगढ़ की कार्यकारिणी घोषणा की गई जिसमे सर्व प्रथम अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के इतिहास एवं कार्यों के बारे में बताया जिसके बाद महाविद्यालय की कार्यकारिणी घोषणा की गई जिसके अंतर्गत रुचि मिश्रा को अध्यक्ष एवं मंत्री शिवम मिश्रा जी को बनाया गया , उपाध्यक्ष-विक्की राजपूत,रितेश काछी,दीपांशु,सह मंत्री-सोनिया चौहान,विक्की साह,चिराग चंद्रा,ओमिसा पटेल,SFD प्रमुख-पीताम्बर पटेल, सह प्रमुख-प्रियदमा चौहान, SFS प्रमुख-प्रितम साह,सह प्रमुख-अनुज कसेर,कला मंच प्रमुख-ॐ देवांगन,सह प्रमुख-दामिनी चरकधारी, सोशल मीडिया प्रमुख-आकाश मिश्रा,खेलो भारत प्रमुख-मनीष नंद व कार्यकारिणी सदस्य के रूप में-निमिष पटेल,ब्रजेश शर्मा,सुमित खट्टजी, योगेश पटेल,हर्ष गुप्ता, छात्रा प्रमुख-वर्षा सिदार,सह प्रमुख-दीप्ति बसंत, वही कार्यकारिणी में विशेष ध्यान देते हुए एक नए आयाम स्टडी सर्कल को जोड़ा गया है जिसके छात्र भारतीय इतिहास व क्रांतिकारीयो के बारे में अध्ययन कर के महाविद्यालय के छात्र छात्राओं के बीच विषय लाने का कार्य करेंगे-जिसके प्रमुख-अमित साहू,सह प्रमुख-देवांशु यादव व नीरज गुप्ता होंगे।
सभी ने महाविद्यालय में छात्र हित में काम करने की बात कही।
छात्र नेता सौरभ नामदेव ने बताया कि यह कार्यकारिणी समावेशी हैं इस कार्यकारिणी प्रत्येक फैकल्टी के लोग शामिल है और ये कार्यकारिणी हमेशा छात्रहित मे कार्य करने हेतु ततपर रहेगी साथ ही महाविद्यालय में किसी भी प्रकार से भ्रष्टाचार नहीं चलने देगी महाविद्यालय के प्रत्येक छात्र की आवाज बनेगी यह कार्यकारिणी।
नव नियुक्ति अध्यक्ष रुचि मिश्रा ने बताया कि अभाविप द्वारा भरोसा करके मुझे इस जिले के सबसे बड़े अग्रणी महाविद्यालय अध्यक्ष पद का दायित्व दिया गया है वो लोगो का कार्य करने हेतु मुझे एक अवसर के रूप में मिला है समाज से जुड़ कर समाज का कार्य करना मुझे अच्छा लगता है और एबीव्हीपी ने मुझे यह स्वर्णिम अवसर प्रदान किया जिसके लिए में सदैव छात्र हित मे कार्य करने और छात्रों के हर समस्या से लड़ने के लिए प्रतिबद्ध हूँ।
मुख्य रूप से कार्यक्रम में विभाग संगठन मंत्री शिवशंकर प्रजापति, जिला सह संयोजक सौरभ नामदेव, नगर कोषाध्यक्ष,आकाश नंदे,नगर सह मंत्री रोशन महंत उपस्थित व अन्य ABVP के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।।