
एलॅन्स के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स के छात्रों ने इंटरनेशनल ओलंपियाड में गोल्ड, सिल्वर और ब्रॉन्ज मेडल जीते और खिलेंद्र कुमार ध्रुव ने एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया में कीर्तिमान स्थापित किया*
बेमेतरा 13-04-2023. एलॅन्स पब्लिक स्कूल मे पिछले दिसंबर 2022 में आयोजित अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड प्रतियोगिता – गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और स्पेल बी में 6 स्वर्ण पदक, 5 रजत पदक और 3 कांस्य पदक जीतकर विद्यालय को गौरान्वित किया। छात्रों को एक कठोर चयन प्रक्रिया के माध्यम से चुना गया और फिर हमिंग बर्ड्स एजुकेशन लिमिटेड के प्रशिक्षकों के सहयोग से ठीक से प्रशिक्षित किया गया।
खेल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023 में 600 मीटर, अंडर-16 वर्ग में खिलेंद्र कुमार ध्रुव ने भाग लेकर बेमेतरा जिले का नाम रोशन किया।
छात्रों को प्रमाण पत्र व मेडल डॉ. सत्यजीत होता, प्राचार्य द्वारा आज प्रातःकालीन सभा में वितरित किए गए।
गोल्ड मेडल प्राप्तकर्ता – तनिष्का सोनवानी, कक्षा-V (अंग्रेजी), आरव साहू, कक्षा-II (गणित), प्रांशी ध्रुव, कक्षा-III (गणित), पीहू परगनिहा, कक्षा-IV (गणित), रणवीर सिंह, कक्षा-IV (विज्ञान) और प्रज्जवल मंडावी, कक्षा- IV (स्पेल बी)
सिल्वर मेडल प्राप्तकर्ता – दक्ष देवांगन, कक्षा- III (गणित), शीर्ष देवांगन, कक्षा- IV (गणित), तनिष्क सोनवानी, कक्षा- V (गणित), वान्या वर्मा, कक्षा- V (गणित) और अरविंद साहू, कक्षा- V (गणित)।
कांस्य पदक प्राप्तकर्ता – अनिकेत, कक्षा- III (गणित), गुरमन कौर, कक्षा- IV (गणित) और शाश्वत माहेश्वरी, कक्षा- V (गणित)
सर्वाधिक मान्यता प्राप्त राष्ट्रीय प्रतियोगिता- में खिलेंद्र कुमार ध्रुव, कक्षा दसवीं (खेल विकास प्राधिकरण द्वारा आयोजित 18वीं राष्ट्रीय अंतर जिला जूनियर एथलेटिक्स मीट 2023)ने प्रावीण्य सूची में अपना नाम अंकित किया है।
*इस अवसर पर प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने विजेताओ को आशीर्वाद दिया। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को अपनी प्रतिभा को निखारने के लिए विभिन्न प्रतियोगिताओं में भाग लेने की सलाह दी तथा उत्साह वर्धन किया। उन्होंने ओलंपियाड में अच्छे प्रदर्शन के लिए छात्रों मैं छिपी क्षमता को निखारने के लिए शिक्षकों की भी प्रशंसा की।
कमलजीत अरोरा , अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा, निदेशक, सुनील शर्मा, प्रशासक और सभी शिक्षकों ने छात्रों को आशीर्वाद दिया और उनके उज्ज्वल भविष्य व उनकी सफलता की कामना की।
