एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में छात्र संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा

दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा में छात्र संघ के चुनाव परिणाम की घोषणा*
बेमेतरा  – एलॅन्स पब्लिक स्कूल बेमेतरा में छात्र संघ का गठन  22 जुलाई, 2023 को किया गया । इच्छुक प्रतिनिधियों इच्छित पद ने 20 जुलाई, 2023 को वांछित पदों के लिए नामांकन पत्र भरा था। जिसे चुनाव समिति के सदस्यों के द्वारा जॉच पड़ताल कर सूची तैयार किया गया । जिसके बाद 21 जुलाई 2023 को नाम वापस लेने का समय दिया गया, फिर से उम्मीदवारों की अंतिम सूची तैयार की गई और उन्हें चुनाव चिन्ह आबंटित किए गए तथा चुनाव प्रक्रिया शुरू की गई। प्रत्याशियों ने वोटरों को लुभावने वादे कर अपने पक्ष में मतदान करने की भरपूर कोशिश की। 21 जुलाई 2023 को मतदान दिवस से एक दिन पहले आचार संहिता के तहत प्रत्याशियों को शांत रहने की हिदायत दी गयी।
उक्त चुनाव प्रक्रिया के सुचारू संचालन में अरुण कुमार पाल, के.के. मोहंती, एम.के. चौहान, के. ठाकुर, सुश्री पी. नागमणि, श्रीमती पुष्पलता पटले, बलबीर सिंह, सुश्री तालिना और उमेश काले का योगदान सराहनीय रहा।
निम्नलिखित छात्रों को सर्वसम्मति से विभिन्न जिम्मेदारियों के लिए चुना गया। रूपांशु कुमार आनंद – हेड बॉय (बारहवीं विज्ञान), निहारिका यदु – हेड गर्ल (बारहवीं विज्ञान), मेहुल गोस्वामी – वाइस हेड बॉय (ग्यारहवी वाणिज्य), अदिति शर्मा – वाइस हेड गर्ल (ग्यारहवी विज्ञान), गीतांजलि यादव – अनुशासन सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान), अरुण कुमार परते – अनुशासन सचिव बालक (बारहवीं विज्ञान), सामंत निषाद – स्पोर्ट्स कैप्टन बालक (बारहवीं वाणिज्य), अंजलि सिंह – स्पोर्ट्स कैप्टन बालिका (ग्यारहवी विज्ञान), रेमन लाल – सांस्कृतिक सचिव बालक (बारहवीं वाणिज्य), रागिनी सोनकर – सांस्कृतिक सचिव बालिका (बारहवीं वाणिज्य), हर्षित छाबड़ा – मेस सचिव बालक (बारहवीं वाणिज्य), प्रतिमा ठाकुर – मेस सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान), आकाश वर्मा – आतिथ्य सचिव बालक (बारहवीं विज्ञान), स्वेता गायकवर्ड – आतिथ्य सचिव बालिका (बारहवीं विज्ञान),  अभय कंवर – समन्वयक बालक (बारहवीं वाणिज्य) और भावना कोटराणे – समन्वयक बालिका (बारहवीं विज्ञान)।
*छात्रों और शिक्षकों की पसंद से सबसे लोकप्रिय नामांकित नेता रूपांशु आनंद-हेड बॉय और निहारिका यदु-हेड गर्ल हेतु मनोनीत किया गया । सबसे लोकप्रिय निर्वाचित नेत्रि अदिति शर्मा थीं जिन्होंने अपने समकक्ष को 50% से अधिक वोटों से हराया। हेड बॉय और हेड गर्ल ने अन्य छात्रों पर अपना विश्वास व्यक्त किया। उक्त चुनाव छात्रों के राष्ट्रीय विचारधारा पर आधारित था।
प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता ने निर्वाचित छात्र-छात्राओं एवं अन्य छात्र-छात्राओं को इस चुनाव में भाग लेने के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस चुनाव से छात्रों में लोकतांत्रिक भावना का विकास होगा। इससे उनके भावी जीवन में राजनीतिज्ञता का गुण विकसित होगा। उन्होंने छात्रों को एकता, अखंडता और भाईचारे के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने की भी सलाह दी।
नियुक्त छात्र पदाधिकारियों को स्कूल प्रबंधन के अध्यक्ष कमलजीत अरोरा, डायरेक्टर  पुष्कल अरोरा, डायरेक्टर  सुनिल शर्मा , एवं शिक्षक शिक्षिकाओं ने उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button