
दिनेश दुबे
आप की आवाज 9425523689
*एलॅन्स पब्लिक स्कूल में फ्रुट सलाद* *प्रतियोगिता का आयोजन* *_प्रतिभागियों से निखरकर सामने* *आई_ छिपी प्रतिभा’’**
बेमेतरा :— एलॅन्स पब्लिक स्कूल के प्रागंण में बच्चों तथा अभिभावकों की कलात्मक क्षमता की प्रतिभा की विकास हेतु फु्रट सलाद प्रतियोगिता आयोजित की गई।
इस प्रतियोगिता में कक्षा नर्सरी से कक्षा दूसरी के विद्यार्थी तथा उनके बहुतायत संख्या में पालकगण शामिल हुए। प्रतिभागी अभिभावकों ने अपने पाल्य / पाल्या के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता में मिलजुल कर पूर्ण जोश के साथ बढ चढकर भाग लिया। अभिभावकों ने अपने बच्चों का हौसला बढ़ाते हुए भिन्न – भिन्न प्रकार के फल व्यंजनो को सजाकर प्रतियोगिता में अपने अद्भूत सृजनशीलता का परिचय दिया। प्रतियोगिता को लेकर विद्यालय के नन्हें नन्हें छात्रों तथा उनके अभिभावकों में काफी उत्साह देखा गया।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता के आतिथ्य में माँ सरस्वती की पूजा अर्चना कर उनके तैल्य चित्र पर माल्यार्पण तथा दीप प्रज्जवलित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। अभिभावकों का भी तिलक एवं पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया गया।
प्रतियोगिता के समापन के बाद निर्णायक मंडल में शामिल निर्णायाकगण – संदीप कुमार, नीरज कुमार, अभिषेक शुल्का, श्रीमती नीशु नेमा ने विद्यार्थियों सहित पालक प्रतियोगियों का चयन किया। चयनित प्रतिभागियों में क्रमशः प्रथम स्थान – श्रेयांश औगरे, कक्षा नर्सरी, संध्या औगर (माता)
द्वितीय स्थान – प्रथमेश पाण्डेय , कक्षा पीपी-2, विनिता पाण्डेय (माता)
तृतीय स्थान – आरव साहू , तृप्ति साहू (माता) और पृथ्वी शर्मा , सोनाली शर्मा (माता), कक्षा दूसरी ने हासिल किया।
कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधन कमलजीत अरोरा ने कहा कि ’’बच्चों तथा उनके पालकगणों के उत्साह और उनके सृजनात्मक कार्य की सराहना करते हुए शुभकामनाएँ दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएँ प्रतिस्पर्धा की भावना को जागृत करती है।’’
विद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने कहा कि ’’’संतुलित आहार मनुष्य की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाते है इसी संतुलित आहार में फल भी अपनी अहम भूमिका निभाते है। मौसमी फलों का हमें नित्य सेवन करना चाहिए, ताकि बीमारी हमसे कोसो दूर रहे। हमें अपनें स्वास्थ्य के प्रति जागरूक होना चाहिए। प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने अभिभावकों तथा सहायतार्थ बच्चों की हुनर की तारीफ की तथा धन्यवाद दिया। ये नन्हे – मुन्ने बच्चे हमारी भावी पीढ़ी के सुत्रधार है। हम पालकगणों को इनके सलाहकार बनकर उनका हौसला बुलंद करना हम माता-पिता का परम कर्त्तव्य है। ताकि अपनी अंदर छिपि प्रतिभा को निखार सकें।’
प्राचार्य डॉ सत्यजीत होता ने विजेता प्रतिभागियों को पुष्प गुच्छ से सम्मानित किया तथा अन्य प्रतिभागि जिन्होनें विजेता प्रतिभागियों के साथ-साथ अपनी कला का भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सांत्वना पुरस्कार में भागीदारी हासिल की। वंशीका राठी कक्षा पी.पी.1, यश राठी कक्षा पहली, सपना राठी (माता), श्रेयांश रूहाल कक्षा पहली, रेणू चौधरी (माता), पूर्वी साहू कक्षा दूसरी, कमलेशवरी साहू (माता), अथर्व दूबे , कक्षा पी.पी.1 , राजेश्वरी दूबे (माता), आध्या सिंह कक्षा दूसरी, मोना सिंह (माता), महम कुरैशी कक्षा पहली, अनमोल कुरैशी (माता) सामिल थे। प्राचार्य महोदय ने प्रतिभागियों को सांत्वना देते हुए सतत् प्रयत्न के लिए प्रोत्साहित किया।
कार्यक्रम का सफल मंच संचालन सुश्री प्रियंका सिंह ने किया तथा श्रीमति एस. ठाकुर , सुश्री अमिना खातून ने समन्वयक के रूप में अपनी महती भूमिका निभाई।
उक्त कार्यक्रम में स्कूल डायरेक्टर पुष्कल अरोरा, स्कूल प्रशासक सुनिल शर्मा तथा शिक्षक – शिक्षिकाएँ एवं विद्यार्थीगण उपस्थित थे।
