
रायपुरः छत्तीसगढ़ में हो रही भारी बारिश से एक तरफ जहां जन जीवन अस्तव्यस्त हुआ है वहीं दूसरी तरफ प्राकृतिक स्थलों का नजारा खूबसूरती से गुलजार हो रहा है जतमई घटारानी, बस्तर और अमरकंटक की खूबसूरती में निखार आ गया है। पर्यटक बड़ी संख्या में खींचे चले आ रहे हैं।
रायपुर से 75 किमी दूर राजिम से गरियाबंद मार्ग पर पाण्डुका के पास स्थित जतमई के घने जंगलों के बीच प्रकृति की अनुपम गोद मे तौरेन्गा जलाशय के ऊपर पहाड़ी के बीचोबीच जतमाई जलप्रपात की खूबसूरती देखते ही बनती है। यहां आने वाले पर्यटक जलप्रपात का लुफ्त तो उठाते ही है साथ ही माता जतमाई का दर्शन प्राप्त कर आशीर्वाद भी लेते है।
वहीं बस्तर के चित्रकोट जलप्रपात जो लगातार हो रही बारिश से इन दिनों पूरे शबाब पर है। चित्रकोट जलप्रपात को भारत के नियाग्रा फॉल के रूप में जाना जाता है चित्रकोट के अलावा तीरथगढ़ जलप्रपात भी अपने शबाब में है। गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले का जंगल और वादियों की सुंदरता देखते ही बन रही है और चारों तरफ हरियाली ही हरियाली नजर आ रही है। वहीं दुर्गाधारा जलप्रपात भी पूर शबाब पर है।