दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*एलॅन्स स्कूल के कुलभूषण तारम ने स्टेट चैंपियन बनकर परचम लहराया*
बेमेतरा=- छत्तीसगढ़ स्कूल गेम्स एवं लोक शिक्षण निदेशालय रायपुर, छत्तीसगढ़ द्वारा खेलों का आयोजन रायगढ़ में 2 से 5 नवंबर 2022 तक किया गया था । जिसमे छत्तीसगढ़ के, 22वें राज्य स्तरीय स्कूल, गेम्स 2022-23 की टीम में एलॅन्स पब्लिक स्कूल, बेमेतरा (छ.ग.) के छात्र कुलभूषण तारम ने दुर्ग अंचल से सॉफ्ट बॉल अंडर 19 (लड़का) मे प्रतियोगिता मे स्वर्ण पदक प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य को गौरविन्त किया ।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ. सत्यजीत होता, ने प्रातःकालीन सभा में छात्र को खेलो के प्रति रुचि तथा हुनर की प्रसंशा करते हुए स्टेट चैंपियन का प्रमाण पत्र देकर परितोषित किया साथ ही छात्र के कोच किशन मंडले के मार्ग दर्शन हेतु उन्हे धन्यवाद प्रेषित किया।
कमलजीत अरोरा अध्यक्ष, पुष्कल अरोरा, निदेशक और सुनील शर्मा प्रशासक ने उन्हें बधाई दी तथा सभी शिक्षकगण और छात्रों ने कुलभूषण तारम के हुनर की भूरी-भूरी प्रशंसा की।