1 रुपये का सिक्‍का बदल सकता है आपका भाग्‍य! ये आसान उपाय करते ही बरसेगा पैसा

Astro Remedies for Money in Hindi: धन कमाने की सारी मेहनत बेकार जा रही हों, बार-बार धन हानि हो रही हो तो ऐसी स्थितियों से बचने के उपाय जरूर कर लें. धन हानि, पैसों की तंगी के पीछे ग्रह दोष या वास्‍तु दोष भी जिम्‍मेदार हो सकते हैं. जीवन में लगातार ऐसे नुकसानों का होना व्‍यक्ति को तोड़ कर रख देता है. लिहाजा इनसे बचने के लिए कुछ उपाय भी कर लेने चाहिए. आज हम कुछ ऐसे ज्‍योतिषीय उपायों के बारे में जानते हैं, जो बेहद आसान हैं और एक रुपये के सिक्‍के से किए जा सकते हैं.

1 रुपये का सिक्‍का दिलाएगा अपार धन   

– यदि आर्थिक तंगी कम होने का नाम नहीं ले रही है तो शुक्रवार के दिन एक आसान उपाय कर लें. इसके लिए अपने घर के मंदिर में एक चौकी पर कलश में पानी भरकर रखें. फिर कलश पर केसर से स्वास्तिक बनाएं और कलश के पानी में 1 रुपए का सिक्का डाल दें. कलश की पूजा करें.

– यदि जिंदगी कई तरह की परेशानियों से घिर गई हो तो मुट्ठी में कच्‍चे चावल और 1 रुपये का सिक्‍का रखें. फिर मंदिर में भगवान से अपनी परेशानियां दूर करने की प्रार्थना करें और सिक्‍के समेत उन चावलों को मंदिर के किसी कोने में रख आएं. कुछ ही दिन में राहत मिल जाएगी.

गरीबी से जूझ़ रहे हों, आय घटती जा रही हो तो रोज शाम को घर के मुख्‍य दरवाजे पर चौमुखी दीपक जलाएं. हो सके तो घी का दीपक जलाएं. साथ ही दीपक में एक का सिक्‍का डाल दें. इससे घर की नकारात्‍मक ऊर्जा खत्‍म होगी और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होकर समृद्धि देंगी.

– यदि जीवन में अवसरों की कमी हो गई हो तो अपनी जेब में हमेशा 1 रुपये का सिक्‍का और मोर पंख रखें इससे नए मौके मिलने लगेंगे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button