
रायगढ़, निजी क्षेत्र की रिक्तियों में प्लेसमेंट को बढ़ावा देने के लिए एसआईएस (इंडिया)लिमिटेड के संयुक्त तत्वाधान में सुरक्षा कार्यो के लिए आवेदित उम्मीदवारों को पंजीकृत कर प्रशिक्षणोपरांत स्थायी रोजगार उपलब्ध कराया जाना है। इस हेतु जिले के सभी जनपद पंचायत मुख्यालय में क्रमश: 5 दिसम्बर को बरमकेला, 6 दिसम्बर को घरघोड़ा, 7 दिसम्बर को खरसिया, 8 दिसम्बर को लैलूंगा, 9 दिसम्बर को पुसौर, 12 दिसम्बर को सारंगढ़, 13 दिसम्बर को तमनार, 14 दिसम्बर को धरमजयगढ़ एवं 15 दिसम्बर को रायगढ़ में शिविर का आयोजन किया जाएगा। योग्यताधारी आवेदक समस्त मूल प्रमाण-पत्रों के साथ उपस्थित होकर इस शिविर में भाग ले सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी के लिए जिला रोजगार अधिकारी कार्यालय, रायगढ़ में संपर्क कर सकते है।