जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री व इंटक जिला अध्यक्ष विकास सिंह के मार्गदर्शन में कांग्रेसियों ने क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन को सौंपा ज्ञापन… 15 दिवस के अंदर अगर सफाई को दुरुस्त नहीं किया तो होगा बड़ा आंदोलन

दिलीप कुमार वैष्णव@आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – एसईसीएल कोरबा एरिया के शहीद भगत सिंह कॉलोनी, सुभाष ब्लॉक, जेपी कॉलोनी, मानिकपुर एवं 15 ब्लॉक,पंप हाउस, कॉलोनी में फैली गंदगी, नालियों की बदबू से लोग परेशान हैं। कांग्रेस कमेटी के सदस्यो ने महाप्रबंधक कोरबा क्षेत्र एवं क्षेत्रीय कार्मिक प्रबंधन को शिकायत की है कि सफाई के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति की जा रही है। सफाई व्यवस्था खराब होने से कालोनी में बीमारी का खतरा मंडरा रहा है। पहले भी यहां की समस्या बताई गई लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ है। गंदगी से बारिश के दिनों में परेशानी बढ़ जाती है।
प्रबंधन कालोनियों में नियमित साफ सफाई का दावा करता है, लेकिन कालोनीवासियों के अनुसार कालोनियों में साफ-सफाई के नाम पर महज औपचारिकता निभाई जाती है। एसईसीएल के कोरबा के सभी कालोनी में ऐसा ही हाल है जहां कालोनी में कई जगहों पर गंदगी देखी जा सकती है। पिछले कुछ दिनों से बीच-बीच में हो रही बारिश से गंदगी के बीच मच्छर पनप रहे हैं । कालोनी का कचरा नालियों में जाम पड़ा है। निकासी नहीं होने से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। जिससे कालोनी के लाेग परेशान हैं।
डीडीटी पावडर का छिड़काव करना चाहिए
शहर व ग्रामीण इलाकों में मलेरिया, वायरल फीवर के अलावा दूसरे मौसमी बीमारियों के फैलने का खतरा बना हुआ है। इससे बचने के लिए साफ सफाई पर विशेष ध्यान देने की जरूरत है। कालोनियों से गंदगी और कूड़ा करकट को हटाने के साथ ही डीडीटी पावडर का छिड़काव किया जाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है।
एसईसीएल सुभाष ब्लॉक काॅलोनी का नाली में जाम
शहीद भगत सिंह कॉलोनी, सुभाष ब्लॉक, जेपी कॉलोनी, मानिकपुर और पंप हाउस इन सभी काॅलोनी परिसर में फैला कचरा, लाेग परेशान, सूचना के बाद भी प्रबंधन ने नहीं दिया ध्यान
जिससे एसईसीएल काॅलोनी में साफ-सफाई की अभाव के कारण इन दिनों कचरों यहां वहां देखा जा सकता है। कालोनी के लोगों ने बताया कि कई बार प्रबंधन का ध्यान इस ओर दिलाया गया है। इसके बाद भी साफ-सफाई में कोई ध्यान नही दिया जा है। लोगों ने कहा कि घरों से निकलने वाले कचरा को रिक्शा के माध्यम से लाकर कालोनियों के बीच डंप किया जाता है। तेज हवा चलने से यह कचरा उड़कर घरों की ओर आता है। थोड़ी बारिश से ही कचरा से बदबू भी आती है। यही स्थिति रही तो आगे और समस्या होगी।
एक-एक माह तक नहीं होती है सफाई
बारिश में नालियों का पानी सड़क पर बहता है
एसईसीएल कालाेनी में बारिश के दिनों में परेशानी और बढ़ जाती है। काॅलोनियों का कचरा रोड के किनारे फेंक दिया जाता है। मकानों के पीछे भी नालियाें अासपास कचरे का ढेर देखा जा सकता है। एसईसीएल के दूसरे कालोनी में भी यही समस्या है। सफाई नहीं होने से नालियों में पानी जाम हो जाता है। बारिश होने से यह क्षेत्र गंदा पानी से लबालब हो जाता है।
➡️श्री विकास सिंह जिला कांग्रेस कमेटी महामंत्री एवं इंटक जिलाध्यक्ष के मार्गदर्शन में कांग्रेस कमेटी के सदस्यों के द्वारा दिए गए ने पत्र में कहा गया है कि प्रबंधन 15 दिवस के अंदर साफ सफाई कार्य को दुरुस्त नहीं किया तो बड़े रूप में आंदोलन करने की चेतावनी दी गई हैं।
ज्ञापन सौंपने के दौरान कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारी और संगठन से श्रीमती सपना चौहान जिलाध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी, विजय यादव संयुक्त महामंत्री, राजेंद्र सूर्यवंशी पार्षद वार्ड नंबर 27, बृज भूषण प्रसाद कोरबा विधानसभा अध्यक्ष, पवन विश्वकर्मा युवा इंटक अध्यक्ष, अंकित श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष युवा इंटक, सुनीता तिग्गा, सूरज सिंह,राजेश यादव,निक्की गोयल,अर्जुन पटेल,अमित सिंह,ओम पटेल और श्रीतिज गोस्वामी के साथ भारी संख्या में कांग्रेसी उपस्थित रहे।
























Leave a Reply