
अशोक सारथी @आप की आवाज
एसडीएम की उपस्थिति में मुआवजे को लेकर मुड़ागांव के ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हुई बैठक*
धौंराभांठा:-जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत महाजेनको कोयले खदान से प्रभावित हो रहे ग्राम मुड़ागांव में पुनर्वास एवं पुर्न स्थापन को लेकर ग्रामीणों और प्रशासनिक अधिकारियों के बीच सौहाद्रपूर्ण वातावरण में चर्चा की गई. बैठक में एसडीएम घरघोड़ा, तहसीलदार व नायब तहसीलदार तमनार, थाना प्रभारी तमनार तथा कंपनी के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. बैठक का उद्देश्य ग्रामीणों को शासन के निर्धारित मापदंडों के तहत उन्हें मिलने वाली सुविधाओं, मुआवजा राशि, रोजगार, भूखंड आबंटन, पुनर्वास, व्यवस्थापन आदि विषयों की उचित जानकारी प्रदान करना था, ताकि वो किसी अपुष्ट या अधूरी जानकारी की वजह से भ्रमित व सशंकित न रहें. एसडीएम घरघोड़ा ने ग्रामीणों को आश्वस्त किया कि लोगों कि आपसी सहयोग, विश्वास और उनकी सहमति से ही शासकीय प्रक्रियाओं को आगे बढ़ाया जाएगा, इस संबंध में सभी जानकारियां उन्हें प्रदान की जाएगी, उन्होंने बिना किसी संकोच के प्रशासन से सीधे संवाद करने का आग्रह किया तथा अन्य तत्वों के द्वारा फैलाए जा रहे किसी भी प्रकार के भ्रम, अफवाह या बहकावे में नहीं पड़ने को कहा. ग्रामीणों के प्रश्नों का उत्तर देते हुए. उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि शासन के द्वारा निर्धारित मुआवजे राशि में किसी भी प्रकार की कटौती नहीं की जाएगी. उक्त बैठक का आयोजन बहुत ही शांति पूर्वक ढंग से हुआ, बड़ी संख्या में उपस्थित ग्रामीणों और महिलाओं ने अपने विषय रखे उनकी बातों को ध्यान से सुना और समझा. ग्रामीणों ने आगामी 24 जून को ग्रामसभा का आयोजन करने की जानकारी प्रशासन को दी जिसमें तहसीलदार मैडम को बैठक में उपस्थित रहने का आग्रह किया गया. पूर्व में अधिकारियों द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के सम्पत्ति सर्वे करने से ग्रामीणों में नाराजगी व रोष व्याप्त था कितुं आज की बैठक से ग्रामीणों ने संतोष व्यक्त किया तथा शासन प्रशासन को भविष्य में भी इसी तरह ग्रामीणों को विश्वास में लेकर आगे कार्य करने को कहा.