जशपुरनगर 17 फरवरी 2023/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बगीचा श्री आर. पी. चौहान द्वारा आज अपने कार्यालय कक्ष में बगीचा विकासखण्ड के राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारियों का बैठक लेकर ओरिएंटेशन किया गया। उन्होंने क्लब के पदाधिकारियों से उनके द्वारा की जा रही गतिविधियों की जानकारी लेते हुए प्राप्त दायित्वों का जिम्मेदारी पूर्वक निर्वहन करने एवं महत्वपूर्ण योजनाओं का जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन में सहयोग प्रदान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वालों क्लब के पदाधिकारियों को इनाम देकर प्रोत्साहित किया गया। साथ ही राजीव युवा मितान क्लब पदाधिकारियों द्वारा किए गए कार्य की उपयोगिता प्रमाण पत्र प्राप्त भी किया गया।