
शहीद के परिजनों का एसडीओपी मिश्रा, तहसीलदार बाज ने शाल श्रीफल भेंट कर किया सम्मान..!!
असलम खान धरमजयगढ़:- आज 26 जनवरी के दिन 73वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर अनुविभागीय अधिकारी पुलिस धरमजयगढ़ कार्यालय और थाना धरमजयगढ़ में झंडा फहराकर तिरंगे को सलामी दी गई। इस अवसर पर उपस्थित पुलिस स्टाफ और उनके परिजनों द्वारा राष्ट्रगान का गायन किया गया, जिसके बाद एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा और टी आई विजय पैंकरा द्वारा गणतंत्र दिवस पर सभी स्टाफ को बधाई संदेश और शुभकामनाएं दी गईं।

इसी कड़ी में एसडीओपी दीपक मिश्रा , तहसीलदार धरमजयगढ़ उमेश्वर बाज एवं थाना प्रभारी विजय पैंकरा सहितअन्य थाना स्टाफ व आमजन द्वारा ग्राम जमरगी डी के शहीद वीर जवान स्व. लक्ष्मीनारायण राठिया को स्मरण करते हुए उनकी स्मृतियों को याद करते हुए ,उन्हे सादर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
इस अवसर पर वहां उपस्थित उनके माता पिता को शाल और श्रीफल भेंटकर उनका सम्मान किया गया और उनका हालचाल लिया गया। उल्लेखनीय है की, ग्राम जमरगीडी थाना धरमजयगढ़ के शहीद जवान स्व लक्ष्मीनारायण राठिया वर्ष 2008 में जिला कोंडागांव थाना मर्दापाल क्षेत्र में स्पेशल टास्क फोर्स में अपनी पदस्थापना के दौरान, एंटी नक्सल ऑपरेशन से वापसी दौरान आईईडी बम की चपेट में आने पर शहीद हुए थे। आज इस अवसर स्थानीय मीडिया प्रतिनिधि एवं पुलिस स्टाफ के परिजन भी मौजूद रहे ।