एसपी अभिषेक मीणा के निर्देशन पर जुआ-सट्टा पर जारी है अभियान…..

शहर के पॉश एरिया में “क्रिकेट सट्टा” की सूचना पर टीआई मनीष नागर की दबिश…..

खाईवाल से 2 मोबाइल, LED TV, ₹9,000 नकद की जप्ती….

दांव पर लगे 3 लाख से अधिक रूपयों की मिली जानकारी, आरोपी का बैंक खाता होल्ड…..

*रायगढ़* । पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीना के निर्देशन पर शहर में कोतवाली थाना प्रभारी मनीष नागर के नेतृत्व में जुआ-सट्टा पर अभियान चलाया जा रहा है । थाना प्रभारी द्वारा स्टाफ को विभिन्न क्षेत्रों में लगाये संपर्क सूत्रों से जानकारी लेने लगाया गया है । इसी क्रम में आज दिनांक 28.01.2022 को टीआई मनीष नागर को उनके सूत्र द्वारा सूचना दिया गया कि शहर के पॉश इलाके गौरीशंकर मंदिर रोड पर रहने वाले प्रतीक अग्रवाल द्वारा *बीग बैश लीग के क्रिकेट मैच “सिडनी सिक्सर्स व पर्थ स्कॉर्चर्स”* के बीच ऑनलाइन मोबाइल पर सट्टा लिया जा रहा है । सूचना पर तत्काल टीआई नागर अपने टीम के साथ प्रतीक अग्रवाल के घर पर दबिश दिया गया, जहां “सिडनी सिक्सर्स व पर्थ स्कॉर्चर्स” के मैच के बीच प्रतीक अग्रवाल द्वारा मोबाइल पर सट्टा लगाने वालों से सट्टा नोट किया जा रहा था । मौके पर कोतवाली पुलिस द्वारा *2 मोबाइल, 1 LED TV, एक पेन, एक कॉपी जिसमें सट्टा-पट्टी का विवरण लिखा है एवं सट्टा पट्टी में लगे रकम नगदी ₹9,000* को जप्त किया गया है । प्रतीक अग्रवाल के मोबाइल एवं बैंक खातों को चेक करने पर 19 खातों से करीब ₹3,22,000 का ऑनलाइन ट्रांजैक्शन की जानकारी मिली है । प्रतीक अग्रवाल के बैंक खाते को होल्ड कराया गया है । आरोपी *प्रतीक अग्रवाल पिता महेश अग्रवाल उम्र 23 वर्ष निवासी गौरी शंकर मंदिर रोड रायगढ़* पर थाना कोतवाली 4(क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की की गई है । कार्यवाही में निरीक्षक मनीष नागर, उपनिरीक्षक जीपी बंजारे, सहायक उप निरीक्षक राजेंद्र पटेल, महिला आरक्षक समुद रनकर, आरक्षक विनोद शर्मा, उत्तम सारथी अजय साय, विपिन पटेल की सराहनीय भूमिका रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button