
ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव में आनंद कुमार ने कहा सुपर 30 का टेस्ट सेंटर बनेगा स्कूल
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के 12वें वार्षिकोत्सव में आनंद कुमार ने दिया बच्चों को मार्गदर्शन, कहा सुपर 30 का टेस्ट सेंटर बनेगा स्कूल*
*स्कूल एक परिवार है यहां पढ़ने वाला हर विद्यार्थी और उनके परिजन इस परिवार का एक हिस्सा हैं =भावना बोहरा*
बेमेतरा=छत्तीसगढ़ सहित देश में अपने बेहतरीन शैक्षणिक गुणवत्ता और वर्ल्ड क्लास सुविधाओं से एक अलग पहचान बनाने वाले बेमेतरा स्थित ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल ने अपने सफल संचालन के 12 वर्ष पूर्ण कर लिए। प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी पूरे हर्षोल्लास के साथ स्कूल ने “साइनिंग स्टार-12” की थीम पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आगाज किया और आधुनिक व आकर्षक साज-सज्जा के साथ छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती भी दी गई। इस दौरान स्कूल में व्याप्त सुविधाओं, आधुनिक उपकरणों एवं शिक्षण गुणवत्ता को देखते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सुपर 30 के संचालक आनंद कुमार बहुत ही प्रभावित हुए और उन्होंने कहा कि अगले साल बेमेतरा जिले के गरीब बच्चों के लिए भी यहां टेस्ट ली जाएगी और ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल को उसका टेस्ट सेंटर बनाया जाएगा। यह बेमेतर जिला सहित पूरे छत्तीसगढ़ के लिए भी एक गौरव का विषय है जिससे गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा प्राप्त होगी और वे अपने उज्जवल भविष्य की नींव गढ़ने में सक्षम होकर पूरे प्रदेश का नाम रोशन करेंगे।
** इस समारोह के मुख्य अतिथि के रूप में सुपर 30 के फाउंडर और भारत के प्रख्यात शिक्षाविद आनंद कुमार एवं कमांडेंट एनसीसी छत्तीसगढ़ प्रमुख ब्रिगेडियर आशिष कुमार दास, वीएसएम ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) विपिन त्रिवेदी, ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल पालक मनीष बोहरा ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की संचालिका श्रीमति भावना बोहरा एवं विशेष अतिथि के रूप मे एकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के वरिष्ठ सलाहकार योगराज आहुजा उपस्थित थे। वार्षिकोत्सव प्रारम्भ होने से पहले मुख्य अतिथि आनंद कुमार बच्चों से रूबरू हुए। इस दौरान बच्चों ने भी पूरे उत्साह से अपने मन में उत्पन्न दुविधाओं और करियर को लेकर सवाल भी उनसे किये जिसका आनंद कुमार ने उनके सवालों का जवाब दिया और कहा कि कभी भी दबाव में आकर कार्य न करने की बात कहते हुए जीवन मे सफलता पाने के मूलमंत्र के बारे में उनका मार्गदर्शन किया।
**कार्यक्रम के मुख्य अतिथि और सुपर 30 के फाउंडर आनंद कुमार ने कार्यक्रम में उपस्थित विद्यार्थियों और लगभग 7000 से अधिक अभिभावकों से अनुभव साझा किये एवं उनका मार्गदर्शन किया। उन्होंने कहा कि जीवन में हमें कभी निराश नहीं होना चाहिए। किसी भी कार्य को करने के लिए हमारे मष्तिष्क का एकाग्रचित होना जरुरी है, यह जरुरी हैं की हम उस काम को कैसे कर सकते हैं और उस कार्य को करने के लिए कभी हिम्मत न हारें निराश न हो और प्रयास करना कभी न छोड़ें क्योंकि क्या पता जहाँ आपने प्रयास छोड़ा उसके अगले कदम पर सफलता आपका इंतजार कर रही हो। उन्होंने आगे कहा कि अपना धैर्य बनायें रखें परिस्थितियां आपको मजबूर करेगी लाचार करेगी आपको विवश करेगी पर आपका फोकस और धैर्य कभी डगमगाना नहीं चाहिए। मैं अकसर लोंगों से मिलता हूँ बहुत उंचाई तक पहुँचने के बाद भी वे नर्वस हो जातें हैं अपने रास्ते से हटने का प्रयास करते हैं उन लोगों को मैं कहता हूँ कि हारे नहीं दोस्तों जितनी रात गहरी हो रही है, आप सवेरा के उतनी ही करीब पहुंच रहे है। बस अपनी सोच हो मजबूत रखें कि आने वाला कल हमारा होगा। उन्होंने विद्यार्थियों के परिजनों से भी आग्रह करते हुए कहा कि आपको अपने बच्चों को समय देने की बहुत जरुरत हैं। आप जितना ज्यादा समय उन्हें देंगे उतना ही वो आगे बढ़ेंगे। उनके मन में उठी दुविधाओं को सुनें वो क्या करना चाहते हैं उसे समझें एक परिजन नहीं बल्कि दोस्त की तरह उससे बातें करें उनके सपनों को समझें अगर आप ऐसा करते हैं तो यकींन मानिये वह आपका सर हमेशा गर्व से ऊँचा करता रहेगा। अपने संबोधन में ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस स्कूल में छात्र-छात्राओं के लिए उपलब्ध सुविधाओं को देखकर ऐसा लगा जैसे मैं किसी मेट्रो स्टेट दिल्ली या मुम्बई के हाईटेक स्कूल में आया हूँ। स्कूल की संचालिका भावना बोहरा जिस मिशन और विजन के साथ इस स्कूल को आगे बढ़ा रहीं हैं वह काबिले तारीफ है। स्कूल में उनकी जो भागीदारी है और यहां की सुविधाओं, बच्चों की शिक्षा, उनके लिए एक सकारात्मक वातावरण के प्रति जो कार्य कर रहीं हैं वह यहां पढ़ने वाले विद्यार्थियों एवं स्कूल के 12 वर्ष के सफलता का परिणाम है।
**इस अवसर पर ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल की संचालिका श्रीमती भावना बोहरा ने अपने उद्बोधन में कहा कि विगत दो वर्षों से कोरोना महामारी के कारण स्कूल में वार्षिकोत्सव नहीं मनाया गया था। अतः इस वर्ष बडे़ ही धुमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। अभिभावकों का दिल से धन्यवाद दिया और कहा कि आपके सहयोग और स्नेह से हम यहां तक पहुंचे है। यह स्कूल एक परिवार है यहां पढ़ने वाला हर विद्यार्थी और उनके परिजन इस परिवार का हिस्सा हैं । उन्होंने कहा कि हम हमेशा स्कूल में पढ़ने वाले विद्यार्थियों की बेहतरी के लिए सोचते हैं, उनकी हर जरुरत और आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए हमेशा प्रयास करते हैं इसमें अभिभावकों को सहभागिता भी हमें हमेशा मिलती है उनके विचार स्कूल को आगे बढ़ाने के लिए उनके सुझावों को भी हम शामिल करते हैं ताकि यह शिक्षण संस्थान से पढ़कर निकलने वाले हर बच्चे का भविष्य उज्ज्वल हो। आज आनंद कुमार जैसे व्यक्तित्व हमारे बीच उपस्थित हैं जिन्होंने जीवन में कई समस्याओं का सामना किया पर उनसे डटकर सामना किया और उसका परिणाम आज आपके सामने है। मुझे विश्वास है की उनके मार्गदर्शन से सभी बच्चों में एक सकारात्मक उर्जा का संचार हुआ होगा और जीवन पथ में संघर्ष और सफलता के लिए मार्गदर्शन मिला होगा। मैं आनंद कुमार का आभार व्यक्त करती हूँ कि उन्होंने बेमेतरा जिला में भी सुपर 30 के लिए गरीब बच्चों के चयन हेतु टेस्ट लेने की बात कही और यह हमारे लिए गर्व की बात है कि हमारा स्कूल उसका सेंटर बनेगा जिसके लिए मैं उन्हें धन्यवाद ज्ञप्ति करती हूँ। स्कूल की उपलब्धियों को बताते हुए उन्होंने कहा कि विद्यालय की प्रगति के लिए बच्चों पालको एवं स्कूल की टीम को धन्यवाद कहा। उन्होंने सर्वांगिण विकास ही शिक्षा का उद्देश्य है के सिद्धांत को चरितार्थ करते हुए नैतिक शिक्षा पर बल देकर पालकों से बच्चों को संस्कारवान बनाने की अपील की। अपने उद्बोधन में स्कूल की उपलब्धि का श्रेय पालकों बच्चों व शिक्षकों की कठिन परिश्रम को दिया। इस स्कूल की शिक्षा व्यवस्था और उसकी गुणवत्ता पर जोर देते हुए कहा कि पूरे प्रदेश में यह अपनी पहचान के लिए विशिष्ट स्थान रखता है। विद्यार्थियों की रंगारंग एवं आकर्षक प्रस्तुति की सराहना करते हुए प्राप्त पुरस्कारों पर बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होने शिक्षा को और भी प्रभावी एवं शसक्त बनाने के लिए पालको से आह्वान किया कि बच्चों का सर्वांगीण विकास में अपनी विशेष भूमिका निभाएँ।
**एनसीसी छत्तीसगढ़ के प्रमुख ब्रिगेडियर आशीष कुमार दास ने भी विद्यार्थियों का मार्गदशन किया। उन्होंने कहा कि आज डिफेन्स सेक्टर भी अपने आप में एक बेहतर सेक्टर बन रहा है। रोज-रोज नए अनुसंधान से हमारी भारतीय सेना मजबूत हो रही है। भारतीय सेना के क्षेत्र में भी मैं बच्चों से कहना चाहता हूँ कि अपनी रूचि को बढ़ाएं और देश के प्रति अपने कर्तव्यों को पूरा करते हुए उसमें भी सहभागिता निभानी चाहिए। आज सेना में अनुसंधान जिस तीव्र गति से आगे बढ़ रहा है और इसरो एवं डीआरडीओ जैसे संस्थान नए नए अविष्कार कर रहें उसमें भी युवा अपने भविष्य को संवार सकते हैं और देश के लिए कुछ कर सकते हैं। उन्होंने आगे कहा की मैंने छत्तीसगढ़ से ही अपनी शुरुआत की थी इस दौरान देश के कई हिस्सों में मैंने अपनी सेवाएँ दी और उसके बाद अब 34 वर्षों तक अपनी सेवा देने के बाद मैं छत्तीसगढ़ में अपनी सेवा से रिटायर्ट होने वाला हूँ जो मेरे लिए एक अविस्मर्णीय यादें होंगी।
**वीएसएम ब्रिगेडियर (रिटायर्ड) विपिन त्रिवेदी ने कहा कि ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल जिस तरह से विगत 12 वर्षों में बच्चों को एक बेहतर वातावरण में अच्छी शिक्षा एवं एक बेहतर इंसान बनाने के साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की नींव को मजबूती दे रहा है वह सराहनीय है जिसके लिए स्कूल की संचालिका भावना बोहरा और यहां के सभी शिक्षक का योगदान प्रशंसनीय है। उन्होंने एंकरिंग करने वाले बच्चों की तारीफ करते हुए कहा कि जिस आत्मविश्वास के साथ इतने बड़े मंच में यह बच्चे कार्यक्रम को आगे बढ़ा रहें हैं उसकी जितनी तारीफ की जाय वह कम है। बस इसी आत्मविश्वास के साथ आप जीवन में आगे बढ़ते रहें हर बाधाएं आपके सामने छोटी होती जाएँगी।
**सभी महानुभावों के उद्बोधन पश्चात् प्राचार्य जसवीर चौधरी ने ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के विषय में अपने विचार व्यक्त किए एवं स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट के माध्यम से स्कूल की उपलब्धियों की सविस्तार जानकारी प्रदान की। आज़ादी के अमृत महोत्सव और भारत कल आज और कल की थीम के साथ इस वार्षिक उत्सव में बच्चों ने भारतीय संस्कृति की झलक दिखाते हुए भारत की पौराणिक संस्कृति की झलकियों की शानदार प्रस्तुती दी। कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का पुष्पमाला व पुष्पगुच्छ के साथ हार्दिक अभिनंदन किया गया एवं प्रतीक चिह्न भेंट कर उन्हे सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में वर्ष-भर में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट व उल्लेखनीय कार्य तथा प्रतिभावान छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा पुरस्कृत किया गया। इस अवसर पर सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार स्व. आर. पी. बोहरा मेमोरियल छात्रवृत्ति कक्षा नवमीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में प्रगति माखीजा (93.5%) व लविसा पिंजानी (93.5%) तथा कक्षा दसवीं की बोर्ड परीक्षा में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों मे मोहितेश साहू (96.6%), कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से सात्विक साहू (96.2%) तथा कक्षा बारहवीं में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों में गणित संकाय से ऋषभ चन्द्राकर (95.8%) को पुरस्कृत किया गया। यह पुरस्कार ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल के पालक मेंटर द्वारा प्रतिवर्ष स्व. आर.पी. बोहरा की याद में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को यह सम्मान दिया जाता है।
//सांस्कृतिक कार्यक्रम में विद्यालय के प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया कार्यक्रम में आकर्षण के केंद्र में प्रमुख स्वागतम् गीत गणेश वंदना कक्षा ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा प्रस्तुत किया गया कक्षा नर्सरी के छात्रों द्वारा कंट्री सॉग कक्षा प्रेप-1 के छात्रों द्वारा मिक्की माउस और फायर बर्निंग सांग तथा कक्षा आठवीं एवं नवमीं के छात्रों द्वारा आजादी का 75वॉ अमृत महोत्सव तथा कक्षा प्रेप-2 के छात्रों द्वारा डे अल मेगो तथा कक्षा पहली के छात्रों द्वारा एजूकेशन टेक्नोलॉजी तथा बोडर्स ब्यॉस के द्वारा महादेव एक्ट प्रस्तुत किया गया जो कि कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहा जिसने सभी दर्शकों का मन मोह लिया तथा कक्षा तीसरी के छात्रों द्वारा गो ग्रीन तथा कक्षा दूसरी के छात्रों द्वारा महाभारत एक्ट किया गया तथा कक्षा पॉचवीं के छात्रों के द्वारा ए ट्रिब्यूट टू लता मंगेश्कर किया गया तथा कक्षा चौथी के छात्रों द्वारा मेरा भारत गीत किया गया तथा कक्षा नवमीं के छात्रों द्वारा कोविड एक्ट किया गया तथा कक्षा छठवीं के छात्रों द्वारा स्पोर्ट्स एक्ट किया गया तथा कक्षा बारहवीं के छात्रों द्वारा कत्थक नृत्य किया गया तथा बोर्डर गर्ल्स के छात्राओं द्वारा राजस्थानी फोक नृत्य किया गया अंत में वोट ऑफ थैक्स के बाद नेशनल एंथम गाया गया। कक्षा नवमी एवं ग्यारहवीं के छात्रों द्वारा ऑर्केस्ट्रा का प्रस्तुत किया गया। महादेव एक्ट और राजस्थानी फोक ने साँस्कृतिक कार्यक्रम में समा बांधा तो दूसरी ओर महाभारत एक्ट और कोविड एक्ट ने लोगो का मन मोह लिया। स्कूल की ऑर्केस्ट्रा टीम ने अपनी शानदार संगीतमय प्रस्तुति से समाँ बाँध दिया जिसमें प्रत्येक वाद्ययंत्र पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा आकर्षक व मनमोहक प्रस्तुति दी। ऑर्केस्ट्रा की थीम प्राउड ऑफ नेशन जो कि गर्वीले भारत की आन-बान और शान पर आधारित थी। साथ ही अभिभावकों ने महादेव एक्ट और राजस्थानी फोक की खूब सराहना की। अन्त में उप-प्राचार्य महोदय ने समारोह में शामिल हुए अतिथियों व अभिभावकों का आभार व्यक्त किया। साथ ही उन्होंने सभी को संस्था की ओर से नववर्ष की शुभकामनाएं भी दी।



