
ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में छात्रसंघ का किया गया गठन
*ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में छात्रसंघ का गठन*
दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
बेमेतरा =ऐकैडमिक वर्ल्ड स्कूल में प्रार्थना सभा में विद्यार्थी छात्रसंघ समारोह का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों को उनके कार्य कुशलता] निष्ठा] कर्मठता को ध्यान में रखकर उन्हें कुछ विशिष्ट पद प्रदान किए गए तथा उन्हें उनकी जिम्मेदारियों से अवगत कराया गया।
प्रार्थना सभा में जब यह समारोह का शुभारंभ हुआ तब विद्यार्थियों में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होने लगा। छा़त्रों को अपनी कार्यकुशलता तथा निष्ठा स्मरण होने लगी जैसे-जैसे कार्यक्रम अपनी दिशा की ओर अग्रसर हो रहा था छात्रों में हर्षोल्लास बढ़ता जा रहा था। छात्रों के इस हर्षोल्लास को देखते हुए प्राचार्य ने सभा में उपस्थित छात्रों के कर्तव्य तथा दायित्व, अनुशासनप्रियता के आधार पर अपने सम्भाषण को प्रारंभ किए तथा चुनिंदा विद्यार्थियों के नाम की घोषणा की जिसमें सर्वप्रथम विद्यार्थी नेतृत्व एवं मार्गदर्शन करने वाले छात्र एवं छात्राओं में नेतृत्व छात्र प्रमुख शौर्यवाहन वाघे कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय और जहान्वी गोयल कक्षा बारहवीं कला संकाय से चुना गया तथा उप नेतृत्व में छात्र शौर्य साहू कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय और छात्रा आन्या सोनी कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय का नाम अग्रणी रहा है।
तत्पश्चात विद्यालय में कार्यरत चारों सदनों के नेतृत्व के नामों की घोषणा की गई जिसमें सर्वप्रथम
आर्यभट्ट सदन परिषद के अंतर्गत सांस्कृतिक छात्र प्रमुख कुशांश राठी कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख तीशा छाबड़ा कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान संकाय से है।
क्रीडा छात्र प्रमुख विरज पटेल कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख कनिष्का पाण्डेय कक्षा ग्यारहवीं कला संकाय से हैं।
अनुशासन छात्र प्रमुख ईशान खण्डेलिया कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख नुपुर डड़सेना कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से हैं।
छात्र सदन प्रमुख रोहन मसीह कक्षा बारहवीं कला संकाय से हैं] छात्रा सदन प्रमुख अंशिका शर्मा बारहवीं जीवविज्ञान संकाय से है।
छात्र सदन उप प्रमुख तन्वीर सिंह दत्ता ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से व छात्रा सदन उप प्रमुख आन्या वाधवा ग्यारहवीं कला संकाय से हैं।
भाभा सदन परिषद के अंतर्गत सांस्कृतिक छात्र प्रमुख कृष अग्रवान कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख स्नेहा अग्रवाल कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से है।
क्रीडा छात्र प्रमुख हर्ष विक्रांत कक्षा ग्यारहवीं जीव विज्ञान संकाय से एवं छात्रा प्रमुख अवनी हरिहरनो कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं।
अनुशासन छात्र प्रमुख उत्कर्ष तिवारी कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं] एवं छात्रा प्रमुख अक्षरा राजपूत कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं।
छात्र सदन प्रमुख निहाल सिंह कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं, छात्रा सदन प्रमुख चारू गंगवानी बारहवीं वाणिज्य संकाय से है।
छात्र सदन उप प्रमुख अनुज जोशी कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा सदन उप प्रमुख नोईसा मित्तल ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं।
कलाम सदन परिषद के अंतर्गत सांस्कृतिक छात्र प्रमुख नैतिक अग्रवाल कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख अंकिता बाग कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से है।
क्रीडा छात्र प्रमुख स्वास्तिक सिंह कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख खुशबू नामदेव कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं।
अनुशासन छात्र प्रमुख स्वास्तिक अग्रवाल कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं] एवं छात्रा प्रमुख लविशा पिंजानी कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से हैं।
छात्र सदन प्रमुख अल्कैफ मेमन कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं, छात्रा सदन प्रमुख आशु देशवाल बारहवीं कला संकाय से है।
छात्र सदन उप प्रमुख सक्षम खेमकर कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा सदन उप प्रमुख मांसी चन्द्रवंशी ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं।
रमन सदन परिषद के अंतर्गत सांस्कृतिक छात्र प्रमुख वैभव अग्रवाल कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख रिषिका शोनी कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से है।
क्रीडा छात्र प्रमुख सिद्धांत तोमर कक्षा ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से एवं छात्रा प्रमुख विशाखा सिन्हा कक्षा बारहवीं कला संकाय से हैं।
अनुशासन छात्र प्रमुख अर्पित राठौर कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं] एवं छात्रा प्रमुख सौम्या वर्मा कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं।
छात्र सदन प्रमुख आदित्य केडिया कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से हैं] छात्रा सदन प्रमुख सानिया मेमन ग्यारहवीं वाणिज्य संकाय से है।
छात्र सदन उप प्रमुख पृथ्वीराज बघेल कक्षा ग्यारहवीं से एवं छात्रा सदन उप प्रमुख दिशा राठौर ग्यारहवीं गणित संकाय से हैं।
संपादक मंडल के अंतर्गत इन छात्र-छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें छात्र मुख्य संपादक अर्पित सिंह राजपूत कक्षा ग्यारहवीं गणित संकाय से हैं।
भाषा संपादक छात्र रौनक थरानी कक्षा बारहवीं वाणिज्य संकाय से] याशिका मेघवानी कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से, आर्या तिवारी कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं।
डिजाइनिंग संपादक छात्रा भूमिका वर्मा कक्षा ग्यारहवीं जीवविज्ञान संकाय से हैं।
इसके पश्चात विद्यालय के उप प्राचार्य श्री राकेश कुमार ने सभी छात्र-छात्राओं को अपने चयनित पदों पर विद्यालय द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का सम्पूर्ण सत्र में पूरी निष्ठा के साथ पालन करें और छात्रसंघ में चयनित सभी विद्यार्थीयों को उनकी सफलता पर शुभकामनाएं दीए।
अंत में विद्यालय प्राचार्य पंकज जोशी ने इस समारोह को संबोधित करते हुए व पद और गोपनियता की सपथ दिलाते हुए कहा कि] आप अपने दायित्व का पालन कर तथा स्व अनुशासन का पालन कर विद्यालय के कार्यकलाप को सरलतापूर्वक संचालित करें] तथा अपने दायित्वों से समाज का भला कर सकते है। साथ ही उन्होंने इसमें शामिल होने वाले विद्यालय प्रबंधन समिति के सदस्य तथा उप प्राचार्य] प्रधान अध्यापिका व शिक्षक/शिक्षिकाओं ने चयनित छात्रसंघ सदस्यों को सफलता के लिए बधाई दी।
विद्यालय निर्देशिका भावना बोहरा ने छात्र संघ में चयनित विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि आप सभी विद्यार्थी अपने जीवन में दायित्व एवं अनुशासन का पालन कर्मठता के साथ करें और अपने लक्ष्य तक पहुंचने का प्रयास करें।