ऐसा है यहां डांडिया की धूम, हर ओर था मनमोह लेने वाला नजारा…

कोरबा छत्तीसगढ़ – पंखिड़ा तू उड़ ना जाना और गरबा ना धूम मची जाए रे जैसे गीतों की धून पर एस ई सी एल सुभाष ब्लॉक वार्ड नं 25 के न्यू इंदिरा डांडिया और गरबा दशहरा समिति के द्वारा महोत्सव के छठे दिन जमकर गरबा रास हुआ। न्यू इंदिरा डांडिया और गरबा समिति द्वारा प्रशिक्षित प्रतिभागियों के कदम गरबा की धून पर थिरके। छठे दिन भी गरबा की शुरुआत जगमगाते दीयांे संग मां दुर्गा की आराधना के साथ हुई। आराधना के साथ माता की भक्ति का रंग।
पारंपरिक गरबा गीतों और फिल्मी सोंग के बीच डांडिया डांस के साथ सैकड़ों की संख्या में आए लोग उत्साह से गरबा में लीन थे। शनिवार को शहर की कई नामी गिरामी हस्तियों ने गरबा स्थल में भेंट दी और आयोजन की सराहना की। एक ओर प्रतिभागियों के लिए बनाए गए सर्किल में तो दूसरी ओर जनरल सर्किल में भी लोगों ने अपने परिवारजनों के साथ ताल से ताल मिलाई।
साउंड सिस्टम पर बज रहे गरबा गीतों ने दर्शकों का मन मोह लिया। बच्चे, युवा और बुजुर्ग गरबा करने में पूरी तरह मगन थे। प्रतिभागी रंग-बिरंगी, पारंपरिक सुंदर परिधानों में नजर आए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button