
ऑडिटोरियम हाल में “बूथ जीतेंगे-चुनाव जीतेगें” के तर्ज पर जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ की प्रशिक्षण शिविर सम्पन्न
ऑडिटोरियम हाल में “बूथ जीतेंगे-चुनाव जीतेगें” के तर्ज पर जिला कांग्रेस कमेटी रायगढ़ की प्रशिक्षण शिविर सम
अशोक सारथी, आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:- जिला रायगढ़ कांग्रेस कमेटी की जिला स्तरीय प्रशिक्षण शिविर रायगढ़ ऑडिटोरियम हाल में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। जिला कांग्रेस अध्यक्ष अरूण मालाकार सह अनिल शुक्ला के नेतृत्व में जिला कांग्रेस पार्टि को मजबूत बनाने के लिए जिले में बनाये गये बूथ में कार्य करने वाले युवाओं को राज्य कांग्रेस की ओर से भेजे गए प्रशिक्षक घनश्याम देवांगन के द्वारा प्रशिक्षण दिया गया। देवांगन ने सभी तरह पोलिंग बूथ स्तर पर कार्य करने के विभिन्न उदाहरणों से शिक्षा देकर जिले में घर-घर तक यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल के छत्तीसगढ़ के सभी विकास कार्य की जानकारी पहुंचा कर कांग्रेस की नींव को मजबूत बनाने में युवाओं के भीतर जोश और ऊर्जा का संचार कराया है, देवांगन ने उदाहरण देते हुए कहा आज ठीक वही स्थिति का अनुभव हो रहा है। जब भगवान राम की अगुवाई में माता सीता की पता लगाने के सभी वानर सेना सरजू नदी के किनारे एकत्रित हुए थे, सभी विचार कर रहे थे कौन समुद्र पार जा कर माता सीता का पता लगाकर आ सकता है, तभी वहां महाज्ञानी जामवंत हनुमान को उनकी शक्ति का बोध कराया था। ठीक उसी तरह आज मुझे हमारे महानुभावों ने मुझे आपके बीच जामवंत बना कर भेजा है, आप सभी मेंं हनुमानजी की तरह शक्ति है आपकी निष्ठा और लगन से एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार बननी चाहिए, आओ हम सब मिलकर आगे बढ़ें ताकि हमारा छत्तीसगढ़ का नाम की पूरे देश के कोने- कोने हो। इस प्रकार देवांगन ने उपस्थित सभी को अपने मीठे वचनों से प्रेरित किया।
इस कार्यक्रम में लैलूंगा विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने भी युवाओं में उर्जा भरते कहा कि भाजपा के पास छत्तीसगढ़ में चावल वाले “बाबा” है तो हमारे कांग्रेस की सरकार में यशस्वी मुख्यमंत्री भुपेश बघेल हमर धान वाले “कका”हैं जो की आने समय में किसानों को 2800 सौ रूपये के दाम में एकड़ पिछे 20क्विंटल धान खरीदी के सौगात देहे के ऐलान करीस हावे, हमर सरकार हर जोन-जोन वादा कर रहीस ओ सब वादा निभाई हे, अब हमन आपमन ला वादा करना परहि की आने 2024 में एक बार फिर से छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के सरकार बनाना हे।
सारंगढ़ के यशस्वी विधायक उत्तरी जांगड़े ने भी उपस्थित कांग्रेसी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि रायगढ़ जिले में हमारे कांग्रेस के उर्जावान युवाओं की कर्मनिष्ठा का परिचायक है कि आज जिले में चार-चार विधानसभा में और सारंगढ़ मिला कर पांच विधायक कांग्रेस पाट्री से बहुमत से जीत हासिल कर विधायक बने हैं, मैं सभी कांग्रेस के उर्जावान युवाओं एवं कार्यकर्ता से निश्चिंंत हूँ मुझे आशा है की निस्चित है कि आने वाले 2024 की चुनाव में एक बार आपकी कार्य शैली से, सहयोग से हम विधायक बनेगे और हमारे यशस्वी मुख्यमंत्री मा. भुपेश बघेल को फिर छत्तीसगढ़ गद्दी पर बैठायेंगे।
इस भा में रायगढ़ महापौर जानकी काटूज भी उपस्थित हुई थी।
इस कार्यक्रम में तमनार ब्लॉक से ब्लॉक कांग्रेस कार्यकर्ता- ओमप्रकाश बेहरा, विद्यावती सिदार, कुंजबिहारी सिदार, प्रफुल्ल गुप्ता,अजम्बर सिदार, शांति यादव एवं साथी गण व सभी ब्लॉक के अध्यक्ष अपने- अपने कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित हुए थे। इस कार्यक्रम में लैलूंगा व सारंगढ़ विधायक के प्रतिनिधित्व मंडल भारी मात्रा शामिल हुए थे।