ऑनलाइन क्लास में टीचर का पत्नी संग रोमांस…कैमरा बंद करना भूल गए…जाने फिर क्या हुआ

कोरोना काल में अब ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान अधिकारियों, नेताओं की मीटिंग और बच्चों की क्लास ऑनलाइन हो रही है. मीटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है. ऐसा ही एक मामला कोलंबिया से सामने आया है, जहां एक टीचर की ऐसी हरकत वायरल हो रही है जिसका शायद उसे खुद भी बहुत अफसोस होगा.डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला कोलंबिया के एक कैथोलिक स्कूल का है. एक टीचर ने अपनी ऑनलाइन क्लास जैसे ही खत्म की उसकी पत्नी उसके पास आ गई. टीचर अपनी ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया.इस दौरान टीचर अपनी पत्नी के संग रोमांस करता नजर आया.. लेकिन जैसे ही उसने स्क्रीन की तरफ देखा तो समझ गया कि वह अपने ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया. उसने बंद तो किया लेकिन यह घटना तब तक वायरल हो चुकी थी. टीचर को अपनी इस गलती का एहसास हो गया. उसे एहसास हो गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए. टीचर ने इसके बाद सबसे माफी भी मांगी. इस वीडियो के बाद उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से यह मेरी गलती थी, क्योंकि मुझे एहसास नहीं था कि क्लास के अंत में कैमरा अभी भी चालू है.COVID-19छत्तीसगढ़भारतविश्वमनोरंजनवीडियोव्यापारखेललाइफ स्टाइलजरा हटकेधर्म-अध्यात्मविज्ञानसम्पादकीयCG-DPREPaper BREAKING घर पर बनाएं जूकिनी नूडल्स, जानिए इसकी आसान रेसिपीवाह! लाइफ हो तो ऐसी…दस लग्जरी कारें..आलीशान बंगला…1322 करोड़ की लॉटरी जीतने वाली महिला की ऐसी है लाइफवैशाख मास की संकष्टी चतुर्थी आज…जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधित्वचा और बालों के लिए इस तरह करे पपीते का इस्तेमाल, अनेक समस्याओं से मिलेगा छुटकारापुलिसवाले ने गाया ‘भर दो झोली मेरी’…वीडियो देख लोग बोले कोरोना काल में यही उम्मीदइंस्टेन्ट एनर्जी देगी मैंगो लस्सी, एक बार जरूर करें ट्राईइजरायल में त्योहार के दौरान मची भगदड़, दर्जनों मरे सैकड़ों घायलतमन्ना भाटिया ने कैरी किया बैकलेस ड्रेस, दिखा गॉर्जियस लुकलगातार 15वें दिन भी स्थिर रहे पेट्रोल-डीजल के दाम…जाने अपने शहर के भावLIG फ्लैट में लगी भीषण आग…गैस सिलेंडर फटने से तीन लोग घायल Home/विश्व/ऑनलाइन क्लास में टीचर… विश्व ऑनलाइन क्लास में टीचर का पत्नी संग रोमांस…कैमरा बंद करना भूल गए…जब पता चला फिर जो हुआ Rounak30 April 2021 7:19 AM x फाइल फोटो ऑनलाइन क्लास खत्म होते ही कोरोना काल में अब ज्यादातर लोग घर से काम कर रहे हैं और इस दौरान अधिकारियों, नेताओं की मीटिंग और बच्चों की क्लास ऑनलाइन हो रही है. मीटिंग के दौरान कई बार ऐसी घटनाएं हुई हैं जो लोगों के लिए शर्मिंदगी का विषय बन चुकी है. ऐसा ही एक मामला कोलंबिया से सामने आया है, जहां एक टीचर की ऐसी हरकत वायरल हो रही है जिसका शायद उसे खुद भी बहुत अफसोस होगा. डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक, यह मामला कोलंबिया के एक कैथोलिक स्कूल का है. एक टीचर ने अपनी ऑनलाइन क्लास जैसे ही खत्म की उसकी पत्नी उसके पास आ गई. टीचर अपनी ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया. Also Read – वाह! लाइफ हो तो ऐसी…दस लग्जरी कारें..आलीशान बंगला…1322 करोड़ की लॉटरी जीतने वाली महिला की ऐसी है लाइफ इस दौरान टीचर अपनी पत्नी के संग रोमांस करता नजर आया.. लेकिन जैसे ही उसने स्क्रीन की तरफ देखा तो समझ गया कि वह अपने ऑनलाइन जूम क्लास को बंद करना भूल गया. उसने बंद तो किया लेकिन यह घटना तब तक वायरल हो चुकी थी. टीचर को अपनी इस गलती का एहसास हो गया. उसे एहसास हो गया कि ऐसा नहीं होना चाहिए. टीचर ने इसके बाद सबसे माफी भी मांगी. इस वीडियो के बाद उन्होंने यह भी कहा कि निश्चित रूप से यह मेरी गलती थी, क्योंकि मुझे एहसास नहीं था कि क्लास के अंत में कैमरा अभी भी चालू है. Also Read – इजरायल में त्योहार के दौरान मची भगदड़, दर्जनों मरे सैकड़ों घायल टीचर ने आगे कहा कि किसी भी क्षण मैंने ऐसा जानबूझकर नहीं किया, यह आकस्मिक था. मैं अपराध करने के लिए माफी चाहता हूं. हालांकि उस कैथोलिक स्कूल के प्रिंसिपल ने इस घटना की जांच शुरू कर दी है. स्कूल के प्रिंसिपल ने एक बयान जारी कर कहा कि यह एक गंभीर मामला था जिसमें कक्षा के प्रभारी शिक्षक ने अनुचित कार्य किया जो कुछ छात्रों द्वारा दर्ज किया गया था. इस घटना की जांच की जा रही है. ऐसा ही एक मामला तब सामने आया था जब पिछले दिनों कनाडा में एक सांसद को उस वक्त शर्मिंदगी उठानी पड़ी जब वे एक डिजिटल मीटिंग के दौरान बिना कपड़े पहने हुए ही पहुंच गए. सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स की डिजिटल मीटिंग के लिए पहुंचे थे. हालांकि उन्हें निर्वस्त्र हालातों में देखकर मीटिंग में मौजूद लोग हैरान रह गए.इस सांसद का नाम विलियम अमोस है. वे साल 2015 से पोंटिएक के क्यूबिक जिले का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं. उनका एक स्क्रीनशॉट वायरल हो रहा है जिसमें वे एक डेस्क के पीछे खड़े हैं और जब उन्हें एहसास होता है कि वे बिना कपड़ों के मीटिंग में हैं तो अपना प्राइवेट पार्ट को स्मार्टफोन से ढकने की कोशिश करते हैं. अमोस ने एक ट्वीट के सहारे इस घटना पर माफी मांगते हुए कहा कि यह दुर्भाग्य से हुई गलती थी. जॉगिंग से लौटने के बाद मैं कार्यस्थल पर पहने जाने वाले कपड़े बदल रहा था जब मेरा वीडियो गलती से ऑन हो गया. अनजाने में हुई इस गलती के लिए मैं हाउस ऑफ कॉमन्स के अपने साथियों से माफी मांगता हूं.इससे पहले एक और मामला सामने आया था जब दक्षिण अफ्रीका में एक नेता की पत्नी बिना कपड़ों के (नग्न) अपने पति के पीछे खड़ी हो गई. मीटिंग में मौजूद बाकी नेताओं और सांसदों ने उस नेता को उसी दौरान बताया कि आपकी पत्नी बिना कपड़ों के सबको अपनी स्क्रीन पर दिख रही हैे जिससे वो बेहद शर्मिंदा हो गए. जब नेता को इसका एहसास हुआ तो उन्होंने अपना चेहरा अपने हाथों से ढक लिया और माफी मांगने लगे. उन्होंने कहा, ‘मुझे बहुत खेद है. मैं कैमरे पर ध्यान केंद्रित कर रहा था और मैंने पीछे नहीं देखा, मैं बहुत शर्मिंदा हूं.’

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button