ऑनलाइन नही आ लाइन लग रही है शराब की बिक्री—पूर्व मंत्री बघेल

दिनेश दुबे
आप की आवाज
ऑनलाइन नही आ लाइन लग हो रही शराब की बिक्री—पूर्व मंत्री बघेल
बेमेतरा —कोरोना संकट में राज्य सरकार द्वारा शराब की शुरू की गई ऑनलाइन बिक्री पर पूर्व मंत्री दयालदास बघेल ने  नाराजगी व्यक्त की है, बघेल ने कहा कि ऑनलाइन बिक्री नही यह आ लाइन लग बिक्री है, नवागढ़, मारो की शराब दुकान में लोगो की भीड़ लग रही है दोगुनी कीमत में शराब की बिक्री हो रही है नवागढ़ व मारो में भीड़  को नियंत्रित करने पुलिस का पसीना छूट रहा है। वर्तमान संकट के दौर में  राज्य के लोगो को दवाई नही मिल रही है सरकारी सिस्टम फैल है, लगातार लॉक डाउन के कारण बड़ी संख्या में बेरोजगारी बढ़ी है, रवि फसल की उपज नही हुई जो किसान गेंहू लिए उन्हें मंडी नही मिल रहा है। लोगो के हाथ खाली है तब अपना खजाना भरने सरकार ने शराब दुकान खोलकर राज्य की बदहाल आर्थिक स्थिति को उजागर कर दिया, पूर्व मंत्री ने कहा कि चार किश्तों में 25 सौ रुपए क्विंटल धान की उपज लेकर शराब दुकान के रास्ते  लोगो को कंगाल करने की कारगर योजना चलाया जाना दुर्भाग्यपूर्ण है। चखना उद्योग से उपकृत  कांग्रेसी  इस संकट के दौर में शराब की शरण मे है ,आन लाइन के नाम पर अब तक लोगो ने गिरोह की ठगी सुनी थी अब सरकार की ठगी शुरू हो गई ।
        पूर्ण शराबबंदी का वादा किए अब घर घर शराब पहुंचा रहे हैं , नल की तरह  शराब को घर पहुंचाना शर्मनाक है। बघेल ने कहा कि राज्य  सरकार में आंतरिक विवाद चरम पर है उसे छिपाने शराब की दुकान खोली गई जिससे लोग बहक जाए,  सरकारी विज्ञापन में स्वास्थ्य मंत्री को गायब किया जा रहा है धीरे धीरे विकेट गिरने लगा है।  कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व में छत्तीसगढ़ का दबदबा खत्म हो गया, अब नाकामी छिपाने ऑनलाइन दुकानदारी  शुरू हो गई ।
         छत पे गुजर रहा शराबियों के दिन।
नवागढ़ ब्लाक के दर्जनों ग्राम ऐसे हैं जंहा पर मोबाइल कनेक्टिविटी सही नही है कुछ पुरानी कम्पनियों के टावर है जिनका कवरेज कमजोर है ऐसे गांवो में  इन दिनों बड़ी संख्या में  लोग घरों के छत में नजर आ रहे हैं ,कारण यह है कि इनमें से कई लोगो ने शराब की ऑनलाइन बुकिंग की है, डिलीवरी देने वाला जब काल करेगा तब कंही मोबाइल टावर धोखा न दे दे इस कारण छत में अधिकांश समय रहते  हैं। डिमांड अधिक होने के कारण वेटिंग संख्या  अधिक है पर शराबियों को भरोसा है कि घर मे मिलेगा या डिलीवरी वाला बुलाकर कंही उपलब्ध कराएगा, जिन्हें बाइक चलाने नही आता वे आधार कार्ड को अथार्टी बताकर सहयोगी को दे रहे हैं। नवागढ़ ब्लाक में होंम डिलीवरी कितना सफल है विभाग जाने पर छत में रहने वालों को दिन में विटामिन डी रात में आक्सीजन भरपूर मिल रहा है जो शराब से ज्यादा लाभदायक है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button