
ऑनलाइन परीक्षा के लिए गरियाबंद एनएसयूआई ने सौंपा कुलपति को ज्ञापन….
गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
मेमन ने कहा पेपर ऑनलाइन कराए वरना छात्रों के साथ करेंगे आंदोलन
सर्वोच्य गरिसयाबंद:- गरियाबंद एनएसयूआई के नेता अहसन मेमन ने आज जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा को लेकर गरियाबंद के महाविद्यालय वीर सुरेन्द्र साय में पंडित रविशंकर विश्वविद्यालय के कुलपति के नाम ज्ञापन सौंपा अहसन ने कहाँ की विषयान्तर्गत लेख है कि शैक्षणिक सत्र 2021-22 की परीक्षा को ऑनलाईन मोड में लिया जाना चाहिए क्योंकि अभी वैश्विक महामारी तथा ओमीक्रान का संक्रमण कम हुआ है लेकिन अभी पूरी तरह से खत्म भी नही हुआ है। जिसका डर अभी भी सभी छात्र/छात्राओं को तथा उनके पालकों को है जिसे नजरअंदाज नही किया जा सकता केवल वैश्विक महामारी तथा ओमीक्रॉन की वजह से ही निवेदन किया जा रहा है अपितु बहुत से अन्य कारण है जैसेः-
ऑनलाईन पढ़ाई होने पर नेटवर्क का प्राबलम होता था कई लोगों के घरों में स्मार्टफोन का ना होने ऑनलाईन क्लास में अच्छी तरह से समझ न आने से पढ़ाई अच्छी तरह से न हो पाना। 2. हमारी क्लास केवल दो महीने लगी है उसमें भी कभी चुनाव, तो कभी ठण्ड की छुट्ठी के कारण अच्छी तरह से पढ़ाई नही हुई। 3. ऑनलाईन क्लास हुई है तो परीक्षा भी ऑनलाईन ही होना चाहिए है क्योकि हमने तो तैयारी ऑनलाईन के माध्यम से की है। 4. कोरोना अभी पूरी तरह से गया नही है अगर कुछ होता है तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेगा। 5. जो ऑनलाईन क्लासेस होती थी वो नेटवर्क प्राबलम होने के कारण क्लासेस में कम बच्चे ज्वाईन हो पाते थे जिसकी वजह से कक्षा कैंसल कर दी जाती था। उसी के कारण सिलेबस कम्पलीट नही हुआ है। एनएसयूआई को जैसी शिक्षा वैसी परीक्षा के समर्थन में कॉलेज के छात्र छात्राएँ सामने आए अहसन मेमन ने कहा कि अगर ऑनलाईन परीक्षा की मांग को दस दिवस के अंतर्गत पूर्ण करें अन्यथा हम छात्र संघ को उग्र प्रदर्शन करेंगें।