पति की मौत के बाद प्यार में पागल पत्नी हर रोज चाटती है पति की अस्थियों की राख

लखनऊ. अमेरिका में मरे हुए पति के प्यार में  कैसि नाम की महिला ने हैरान करने वाला एक अजब ही काम शुरू कर दिया. कैसि ने अपने पति के मरने के बाद उसकी राख चाटना शुरू कर दिया. प्यार के साथ शुरू हुई ये चीज अब कैसि की आदत बन गई. वो इसे चाह के भी नहीं छोड़ पा रही है. इसी के साथ कैसि अपने मरे हुए पति के लिए शॉपिंग करने के साथ उसके लिए रोज खाना भी बनाती है.

थोड़ी सी राख को चाटने के बाद लग गई आदत

एक शो में बात करते हुए कैसि ने अपनी इस हैरान करने वाली आदत के बारे में बताया. कैसि ने बताया कि पति के न रहने पर उनकी थोड़ी राख गिर गई थी, जिसे वो फेंकना नहीं चाहती थी. इस वजह से उसने उंगलियों से राख को उठा लिया और फिर उसे चाट लिया. जिसके बाद उसे राख चाटने की आदत पड़ गई.

दो महीने में खा चुकी करीब 1 किलो राख

कैसि ने बताया कि पिछले दो महीने से वो थोड़ी-थोड़ी राख चाट रही हैं. जिसके चलते अभी तक वो करीब 1 किलो राख खा चुकी हैं. जिसको स्वाद को लेकर उन्होंने बताया कि उसका स्वाद सड़े हुए अंडे जैसा है और अब एक तरह से वो अपने पति को खा रही है.

अब हर जगह साथ लेकर जाती

कैसि ने कहा कि अब जहां जाती हूं, पति की अस्थियां साथ लेकर जाती हूं. शॉपिंग, रेस्त्रां, मूवी से लेकर हर जगह अस्थियां साथ होती हैं. कैसि ने आगे बताया कि वो अपने पति के लिए राशन बी खरीदती है और नियमति उनके लिए खाना भी बनाती हैं.

चाह के भी नहीं छूट रही ये आदत

कैसि ने बताया कि अस्थमा अटैक से पति की मौत हुई थी. जिसके बाद उनकी राख को चाटना अब आदत बन गया और डर लगता है कि जब ये खत्म हो जाएगा तो क्या होगा. अब चाहकर भी आदत को छोड़ नहीं पा रही है. अब इस आदत से शर्मिंदगी होने लगी है. वहीं, डॉक्टर ने उनकी इस आदत को काफी नुकसानदायक बताया है. डॉक्टर का कहना है कि डेड बॉडी में टॉक्सिन्स होते हैं. जिसके बाद अब वो इसका इलाज करा रही हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button