
आशीष तिवारी आप की आवाज रायपुर

रायपुर/मुजगहन। ग्राम पंचायत मुजगहन में छत्तीसगढ़ सतनामी समाज द्वारा सभा का आयोजन किया गया जिसमें सर्व सहमति से ग्राम सभा के सभी पदाधिकारियों द्वारा सतनामी समाज मुजगहन को सतनाम भवन एवं घासीदास मंदिर के निर्माण के लिए 2 एकड़ जमीन आरक्षित करने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
कार्यक्रम में जैतखाम की स्थापना की गई एवं ध्वजारोहण संपन्न किया गया। इसकी जानकारी छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण महेश्वरी ने दी है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद सदस्य मधुराम महेश्वरी,मुख्य अतिथि सरपंच मुजगहन पार्वती ध्रुव,विशिष्ट अतिथि मानवेन्द्र चंद्राकर(मोनू) उप सरपंच ग्राम मुजगहन,एवं समस्त पंचगण लक्ष्मीनारायण यदु,परशुराम मारकंडे,ठाकुर राम टंडन,प्रीति महेश्वरी की उपस्थिति में संपन्न हुई। प्रायोजित कार्यक्रम में मुख्य रूप से छत्तीसगढ़ सतनामी समाज के रायपुर जिला मीडिया प्रभारी प्रवीण महेश्वरी जी,कार्यकर्ता सतनामी समाज छत्तीसगढ़ के नीतीश महेश्वरी , राजा टंडन , टीकू छोटू यदु , राम दास टंडन, राकेश टंडन, अजीत महेश्वरी , उमेश महेश्वरी , भूपेंद्र महेश्वरी, राजेश महेश्वरी , पंडित टीभू महेश्वरी , देवा महेश्वरी, धरमदास महेश्वरी , कोमल मारकंडे, पंडित रेशम लाल मारकंडे , संदीप कुर्रे , सुनीता महेश्वरी , मीरा मारकंडे , संगीता महेश्वरी , देवबती महेश्वरी , मोनिका महेश्वरी , आकाश बघेल , तेज बघेल , देवा कोसले , रोहित महेश्वरी , डोमन कोसले ,
पुखराज टंडन , चरण टंडन , नरेंद्र जोशी , घनश्याम जोशी , गैंदलाल टंडन , कीर्तन महेश्वरी , उत्तम ध्रुव , यशवंत साहू, एवं भीम रेजीमेंट के प्रदेश महासचिव उमेश सोनवानी , राहुल देशलहरे , थानेश्वर मिरी , दर्शन मिरी , आदि लोग उपस्थित थे।