ऑपरेशन मुस्कान के तहत् एक और परिजन के चेहरे पर जशपुर पुलिस ने लौटाई मुस्कान, अपहृत बालिका को ढूंढ कर लाई दिल्ली से

*➡️ शादी का झांसा दे नाबालिक बालिका को भगाकर दिल्ली ले गया था आरोपी*

*➡️ मामला थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत*
*➡️आपरेशन मुस्कान के तहत् गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस कर रही लगातार प्रयास*
*➡️ प्रदेश एवम प्रदेश के बाहर से भी ढूंढ कर ला रही गुम बच्चों को*
*➡️ नाम आरोपी:- जमीर आलम उम्र 22 वर्ष*
*➡️ आरोपी के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में 366,367(क),376(2) एन , भा.द.वि व बी एन एस की धारा 64(2),69 तथा 4,6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध,*
*➡️ मामले के आरोपी को गिरफ़्तार कर भेजा जेल*

जशपुर जिला के थाना पत्थलगांव क्षेत्रांतर्गत प्रार्थी ने थाना आकर दिनांक 11.06.23 को रिपोर्ट दर्ज कराया था उसकी नाबालिक लड़की दिनांक 10-06-2023 को सुबह करीब 11.30 बजे घर से बिना बताए कहीं चली गई है , उसकी नाबालिक लड़की का एक लड़का जमीर खान से बातचीत करना पता चला है, उन्हें संदेह है कि उसकी नाबालिक लड़की को वही बहला फुसलाकर कर ले गया है,।
रिपोर्ट पर थाना पत्थलगांव में 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर जांच विवेचना में लिया गया था व नबालिक लड़की एवम संदेही आरोपी की पतसाजी की जा रही थी, इसी दौरान विश्वस्त सूत्र तथा साइबर सेल से प्राप्त तकनीकी जानकारी के आधार पर पुलिस को पता चला कि नाबालिक लड़की दिल्ली में है। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शशि मोहन सिंह तथा नोडल अधिकारी ऑपरेशन मुस्कान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री अनिल कुमार सोनी के दिशा निर्देश में पुलिस टीम बालिका की पतासाजी हेतु दिल्ली रवाना की गई। जहां नगरी बिहार गली नंबर 21, द्वारिका मोड़ नई दिल्ली से संदेही आरोपी व बालिका को दिनांक 13.01.2025 को दस्तयाब कर वापस लाया गया। बालिका को सकुशल परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया है।
आरोपी जमीर आलम उम्र 22 वर्ष के विरूद्ध थाना पत्थलगांव में 366,367(क),376(2) एन , भा.द.वि व बी एन एस की धारा 64(2),69 तथा 4,6 पोस्को एक्ट के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर अपराध सबूत पाए जाने से गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया है।
बालिका को दिल्ली जाकर वापस लाने व आरोपी की गिरफ्तारी में निरीक्षक विनीत पांडे थाना प्रभारी पत्थलगांव, सहायक उप निरीक्षक लखेश साहू, आरक्षक आशिषन टोप्पो, महीला आरक्षक पुष्पा कुजूर की सराहनीय भूमिका रही है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह ने बताया कि ऑपरेशन मुस्कान लगातार जारी है, राज्य के भीतर एवं बाहर से गुम बच्चों को ढूंढने जशपुर पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button