ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर निकली तिरंगा यात्रा…..

बगीचा में अधिकारी कर्मचारी एवं जनप्रतिनिधियों ने ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और सेना के सम्मान में तिरंगा यात्रा निकाली। यह यात्रा बगीचा नगर पंचायत परिसर से शुरू होकर बस स्टैंड पहुंची।

 

जशपुर जिला अंतर्गत नगर पंचायतबगीचा में ऑपरेशन सिंदूर की सफलता और देश की सेना के सम्मान में आज शनिवार को सभी विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, जनप्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों की ओर से तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस विशाल तिरंगा यात्रा में भारी संख्या में नागरिक व सामाजिक संगठन के लोग हाथों में तिरंगा लेकर इस यात्रा में शामिल हुए। इस दौरान भारत माता की जय और वंदे मातरम के नारों से शहर गूंज उठा। भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर गुप्ता ने कहा की कश्मीर के पहलगाम में कई सैलानियों से धर्म पूछ कर आतंकियों ने निर्मम हत्या कर दी। इसमें पाकिस्तान समर्थित आतंकी संगठनों का हाथ था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा था कि पाकिस्तान को उसकी इस काम की पूरी सजा व जवाब मिलेगा और फिर देश की सेना ने पाकिस्तान स्थित नौ आंतकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर करारा जवाब दिया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद को मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले में हमारी बहनों का सिंदूर मिटाने वाले आतंकियों को उसी भाषा में जवाब मिला है। सेना को खुली छूट दी गई और उन्होंने आतंकियों को उन्हीं के घर में घुसकर मार गिराया। उन्होंने राफेल, मिसाइलों और भारतीय सेना के ताकत की सराहना करते हुए कहा कि यह नया भारत है जो दुश्मनों को कहीं भी ढूंढ निकालता है। उन्होंने कहा कि भारत अब आतंकियों के खिलाफ हर हमले का पलटवार ऑपरेशन सिंदूर की तर्ज पर करेगा।

इस तिरंगा यात्रा में मुख्य रूप से नगर पंचायत बगीचा अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, पाषर्दगण, स्थानीय जनप्रतिनिधीकरण एवं नागरिक व बगीचा एसडीएम, तहसीलदार, नगर पंचायत बगीचा सीएमओ एवं सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button