ऑपरेशन सिंदूर ने न केवल पूरे देश को एकजुट किया है, बल्कि हम एक मजबूत और ताकतवर राष्ट्र के रूप में उभरे हैं – डॉ. रमन सिंह

कैट छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में ‘ऑपरेशन सिंदूर, संकल्प, वोकल फॉर लोकल’ विषय पर प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन मैक कॉलेज ऑडिटोरियम में सम्पन्न हुआ – कैट
“ऑपरेशन सिंदूर हमारे संकल्प, हमारे साहस और बदलते भारत की तस्वीर है

रायपुर, आपकी आवाज : देश के सबसे बड़े व्यापारिक संगठन कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन  अमर पारवानी, प्रदेश उपाध्यक्ष महेश जेठानी रायगढ़ इकाई अध्यक्ष पवन बसंतानी उपाध्यक्ष सुनील अग्रवाल ( वकील ) बंटी किशोर तलरेजा भरत वालेचा बंटी (जोन प्लेयर ) सत्यराम साहू मनीष उदासी खरसिया से अमित चंदवानी शंकर  गुलाब सिंग ने बताया कि आज कैट छत्तीसगढ़ एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) के संयुक्त तत्वावधान में ऑपरेशन सिंदूर, संकल्प, वोकल फॉर लोकल विषय पर प्रदेश स्तरीय व्यापारी सम्मेलन का आयोजन मैक कॉलेज ऑडिटोरियम, रायपुर में किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह, विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ शासन, कार्यक्रम अध्यक्ष माननीय  सुनील सिंघी, अध्यक्ष, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार), तथा विशिष्ट अतिथि राजेश मूणत, विधायक रायपुर पश्चिम, एवं अमर पारवानी, राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं सदस्य, राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड (भारत सरकार) द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।

मुख्य अतिथि डॉ. रमन सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि आज भारत आर्थिक दृष्टि से दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए वोकल फॉर लोकल के आह्वान की सराहना करते हुए उन्होंने कहा कि भारत में बनी टेक्नोलॉजी, उपकरण और हथियारों में आत्मनिर्भर भारत की झलक है। “हमारे इंजीनियर, टेक्निशियन और श्रमिकों का पसीना इस सफलता का आधार है। यह अभियान पूरे देश में ऊर्जा और आत्मविश्वास भरने वाला है।”

कार्यक्रम के अध्यक्ष सुनील सिंघी ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान हमारी सेनाओं ने जो पराक्रम दिखाया, वह अभूतपूर्व है। आतंकवाद के खिलाफ देश का यह संकल्प और एकजुटता ही भारत की असली ताकत है। उन्होंने व्यापारियों को शपथ दिलाई तथा यथासंभव स्वदेशी वस्तुओं को अपनाने हेतु आह्वान किया।

विशिष्ट अतिथि  राजेश मूणत ने अपने संबोधन में कहा कि “भारत की असली ताकत है जन-मन का जुड़ाव और जन-भागीदारी। यदि हम सभी अपने जीवन में जहां संभव हो, देश में बने उत्पादों को प्राथमिकता दें, तो यह सिर्फ आर्थिक आत्मनिर्भरता नहीं, बल्कि राष्ट्र निर्माण में भागीदारी होगी।”

कैट के राष्ट्रीय वाइस चेयरमैन एवं राष्ट्रीय व्यापारी कल्याण बोर्ड के सदस्य श्री अमर पारवानी ने कैट की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि व्यापारियों की समस्याओं को राष्ट्रीय स्तर पर मजबूती से रखा जाएगा। उन्होंने “वोकल फॉर लोकल” को सफल बनाने के लिए व्यापारी समुदाय से एकजुट होने की अपील की।कार्यक्रम का संचालन कैट छत्तीसगढ़ के महामंत्री सुरिन्द्र सिंह ने कुशलता से किया।

प्रदेश अध्यक्ष  परमानंद जैन ने मंचासीन अतिथियों का स्वागत करते हुए कैट की छत्तीसगढ़ में यात्रा और विस्तार पर प्रकाश डाला। उन्होंने प्रदेश भर से पधारे सभी व्यापारी प्रतिनिधियों को एकजुटता का परिचय देने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया।अंत में, सभी उपस्थित व्यापारियों ने स्थानीय उत्पादों को अपनाने, प्रोत्साहित करने एवं राष्ट्रहित में आर्थिक आत्मनिर्भरता का संकल्प लिया।

सम्मेलन में शामिल इकाईया रही ंः- कैट, युवा कैट, महिला कैट, ट्रांसपोर्ट कैट, जिला इकाइयां कृ बिलासपुर, धमतरी, कांकेर, भाटापारा, मनेन्द्रगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव, भिलाई, अभनपुर, तिल्दा, सरायपाली, गरियाबंद, चांपा, जांजगीर नैला, अकलतरा एवं रायपुर के विभिन्न व्यापारिक संगठन सहित व्यापारिगण़ शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button