
ओंगना रोड में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने किया पड़ोसी को गिरफ्तार जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने की थी हत्या
पावेल अग्रवाल धरजयगढ़। ओंगना रोड में हुए हत्या के मामले में पुलिस ने किया पड़ोसी को गिरफ्तार जमीन विवाद को लेकर पड़ोसी ने की थी हत्या
बीते दिनों धरमजयगढ के ओंगना में हुए युवक की मौत में मामले में धरमजयगढ़ पुलिस ने आज आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया जिसके बाद आरोपी को रिमांड पर भेज दिया गया है।हत्या के इस मामले में थाना प्रभारी विजय पैंकरा ने बताया कि घटना दिनांक 6 अप्रैल को शाम लगभग 7 बजे आसपास ओंगना रोड में दर्रीडीह निवासी मुंनकू राम गुप्ता अपने मोटर साइकिल से घर जा रहा था तभी आरोपी रतन लाल गुप्ता जो मृतक का पड़ोसी था मृतक से जमीन संबंधी मामले को लेकर रंजिश रखता था वही घटना वाले दिन मृतक पेशी आया हुआ था और जब वापस घर जा रहा था तो आरोपी उसका पीछा किया और ओंगना रोड में मृतक को रोककर उस पर टंगिया से तीन चार बार ताबड़तोड़ प्रहार किया तथा घटना को दुर्घटना का रूप देने मृतक की मोटर साइकिल को बिजली खंबे में टिका दिया वही घटना को लेकर धरमजयगढ़ पुलिस जांच कर रही थी इसी दरम्यान आरोपी से पूछताछ के दौरान घटना की बात कबूल किया गया जिसके बाद आरोपी को आज धरमजयगढ़ न्यायालय में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।