
राजनीति के अलावा खेती का सुझाव दे किसानों को प्रेरित कर रहे पूर्व कलेक्टर
रायगढ़ :- कलेक्टर का पद छोड़कर राजनीति में आए ओपी चौधरी खाली समय में खेती भी करते है । न केवल खेती करते है बल्कि सोशल मीडिया में लाइव के जरिए किसानो को खेती के तौर तरीको की जानकारी भी साझा करते है। राजनीति से परे ओपी चौधरी का यह अंदाज प्रदेश के यूवाओ को लुभा रहा।
अपने गृह ग्राम बायंग के खेतो में केले की फसल लगा रहे ओपी ने इसकी जानकारी देने के लिए मोर खेती नामक अभियान चलाया है जिसके जरिए वे समय समय मौसम बीज मिट्टी बाजार सहित लागत व नफे नुकसान की विस्तृत जानकारी से किसानो को अवगत कराते है। इस दौरान ओपी चौधरी यह बताना नही भूलते कि शिक्षित होने के बावजूद रोजगार से वंचित यूवाओ को खेती की ओर ध्यान केंद्रित करना चाहिए । ओपी के द्वारा साझा की जा रही जानकारी का सुखद परिणाम यह हुआ कि आस पास के युवा किसान उनके पास लगातार इस संबंध की जानकारी लेने पहुंच रहे है। ओपी चौधरी भी किसानों को खेतो में ले जाकर पूरे मनोयोग से खेती से जुड़े टिप्स से अवगत करा रहे है। इस क्रम में बहुत सारे किसान केले,चीकू,नारियल के लगे पौधों के बारे में विस्तार से जानकारी प्राप्त करने के लिये उनके खेत में पहुंचे। इस दौरान ओपी चौधरी ने किसानो को भारत सरकार एवम राज्य सरकार खेती के संबंध में दी जा रही विभिन्न योजनाओं व सब्सिडी के बारे में भी विस्तार से अवगत कराया।














