बरौद के विस्थापितों ने अपनी तीन सूत्रीय मांग को लेकर पहुँचे कलेक्टर दरबार सौपा ज्ञापन

रायगढ़

तहसील कार्यालय घरघोड़ा के ग्राम बरौद के विस्थापितों ने आज कलेक्टर के नाम अपनी तीन मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपे।बरौद खुली खदान घरघोड़ा तहसील के अन्तर्गत आता है और कई सालों से संचालित है पहले ठेकेदार तो 1972 से एसईसीएल के अधिकार क्षेत्र में आया ग्राम बरौद को कोल ब्लॉक हेतु विस्थापन किया जा रहा हैं ग्रामीण ने बताया की एसईसीएल कोरबा जिले के संचालित खदानों में गेवरा दिपका कुसमुंडा परियोजनाओं के लिए विस्थापित परिवारों का विस्थापन लाभ बसाहट राशि 03 लाख था । जिसे अब एसईसीएल निदेशक मंडल बिलासपुर द्वारा R&R Policy 2012 में संसोधन कर 10 लाख तथा गांव को एक मुस्त खाली करने पर अतिरिक्त पारितोषिक / प्रोत्साहन राशि अतिरिक्त 5 लाख किया गया है ।
ग्राम बरौद के विस्थापित परिवारों द्वारा भी लम्बे समय से विस्थापन लाभ 03 को बढ़ोत्तरी कर 10 लाख किये जाने की मांग होती रही है जिसमे कोरबा जिले के संचालित खदानों के लिए एसईसीएल द्वारा R&R Policy 2012 को संसोधन कर लाभ प्रदान किया जा रहा है उसी आधार पर ग्राम बरौद के विस्थापित परिवारों द्वारा विस्थापन लाभ बढ़ोत्तरी हेतु दिनांक 06.07.2023 को एसईसीएल के खिलाफ आंदोलन/हड़ताल किया गया था उक्त आन्दोलन को दिनांक 08.07.2023 को तहसीलदार घरघोड़ा के समक्ष एसईसीएल एवं ग्रामीणों के साथ त्रिपक्षीय लिखित समझौता हुआ की विस्थापन लाभ 03 लाख को 10 लाख बढ़कर भुगतान किया जाना नितिगत मामला है यहा अधिकार एसईसीएल निदेशक मंडल बिलासपुर को हैं जिसका प्रस्ताव एसईसीएल मुख्यालय रायगढ़ से समक्ष अनुमोदनार्थ भेजी जायेगी जिसे यथाशीघ्र पूर्ण कराने का प्रयास किया जावेगा । इसी सहमति के आधार पर ग्रामीणों के साथ लिखित समझौता कर आन्दोलन को स्थगित कराई गई है जिसको लेकर ग्राम बरौद के विस्थापित परिवारों द्वारा जिला प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने एवं समझौता के आधार पर विस्थापन लाभ बढ़ोत्तरी की कार्यवाही एवं अनुशंसा की जाने का ज्ञापन कलेक्टर रायगढ़ को दिया हैं तथा बरौद
के भूमिहीन व अन्य बेरोजगारों को एसईसीएल द्वारा ठेका कम्पनी में काम दिलाई गई है कार्यरत व्यक्तियों को भारत सरकार के नियम कानून एवं एसईसीएल कोल इंडिया लिमिटेड के नियमानुसार वेतन निर्धारित के लिखित समझौता दिनांक 16.12.2021के तहत् 08 घंटा कार्य वा नियमानुसार वेतन का ज्ञापन सौंपा गया हैं ग्रामीण एसईसीएल के खिलाफ बहुत आक्रोश दिखे समय सिमा में मांगे पुरी नहीं होने पर बरौद के 331परिवारो द्वारा स्थगित अनिश्चितकालीन हड़ताल को पुनः जारी किया जाएगा अब देखना ये होगा की जिला प्रशासन द्वारा ग्राम -बरौद की मांगों को लेकर किसी प्रकार की कार्यवाही की जाती है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button