
आप की आवाज
*ओ बी सी वर्ग ने मुख्यमंत्री के भेंट मुलाकात कार्यक्रम में दिखाई सक्रियता-अध्यक्ष संजय देवांगन ने किया आभार ब्यक्त*
रायगढ़= प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के कार्यक्रम में ओ बी सी वर्ग की ओर से रायगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन ने अगुवाई की उन्होंने कार्यक्रम में समाज के लोगो को अपनी उपस्तिथि दर्ज कराने एवं मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बातों को समस्याओ को रखने की सक्रियता के लिये समस्त महानुभावों को आभार ब्यक्त किया,वही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के द्वारा उचित निराकरण और मांगो को पूर्ण करने के लिये साधुवाद दिया है।भेंट मुलाकात कार्यक्रम अंतर्गत रायगढ़ आगमन हुआ समस्त वर्ग एवं समाज के लोगो ने अपनी समस्याओं और मांग रखे जिसपर मुख्यमंत्री ने आवश्यकताओ को समझते हुए ओ बी सी के सर्व समाज को उसत मार्गदर्शन देते हुए उनके मांगो की घोषणा की,सभी समाज ने उन्हें हृदयतल से धन्यवाद ज्ञापित किया।इस कार्यक्रम में रायगढ़ अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन ने सभी समाज के लोगो को मुख्यमंत्री से भेंट कराते हुए मांगो को रखने दिशा निर्देश दिया जिसे अमल करते हुए ओ बी सी वर्ग ने पूर्ण सक्रियता दिखाई।लगभग 10 करोड के सौगात में सभी समाज के लोगो को मांग अनुरूप संतुष्ट किया है,
अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिलाध्यक्ष संजय देवांगन ने अपने समाज के महानुभावों एवं मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को आभार ब्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया है।














