
नई दिल्ली: टीम इंडिया के दिग्ग्ज गेंदबाज मोहम्मद शमी की पत्नी हसीन जहां ने एक बार चरित्रहीन अपराधी मर्दों का मुद्दा उठाया है। इस मुद्दे को लेकर उन्होंने औरतों पर भी निशाना साधा। इतना नहीं उन्होंने औरतों की औकात तक बता डाली, साथ ही यह भी कहा कि औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन है।
हसीन जहां ने मार्च 2022 को इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीरे के कैप्शन में उन्होंने लिखा, ‘औरतों की सबसे बड़ी दुश्मन औरतें ही होती हैं। कैरेक्टरलेस क्रिमिनल्स (चरित्रहीन अपराधियों) मर्द जो औरतों पर जुल्म करते हैं और अगर कोई मजलूम औरत जंग छेड़ देती है तो सारे कैरेक्टरलेस क्रिमिनल्स (चरित्रहीन अपराधी) मर्द एक हो जाते हैं।’
उन्होंने आगे लिखा, ‘लेकिन औरतों की एक होने या साथ में आवाज बुलंद करने की औकात नहीं होती। खासकर तब जब कोई हाई प्रोफाइल मामला हो। कुछ औरतें या संस्था जरूर महिला अधिकार के लिए हैं, लेकिन वे सिर्फ खुद की कुर्सी बनाए रखने के लिए हैं, आप कभी नहीं देखेंगे कि ऐसी औरतें या संस्थाएं किसी हाई प्रोफाइल केस में खड़े होते हों।’
हसीन जहां सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखती रहती हैं। वह तस्वीरें और वीडियो शेयर करते हुए मोटिवेशनल बातें भी लिखती रहती हैं। हालांकि, यूजर्स अक्सर उनकी पोस्ट को उनके पति शमी से जोड़ते रहते हैं।