
कंपनी से निकलने वाला काला जहर पर्यावरण के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में दे रहा नई-नई बीमारियों का आगमन कई बार शिकायत के बावजूद नहीं हुई कार्रवाई
रायगढ़। इंदिरा बिहार से तमनार जाने वाले आस पास के क्षेत्र में करीब आधा दर्जन से ज्यादा छोटी बड़ी कंपनियां संचालित हो रही है जिससे कंपनियों से निकालने वाला काला धुवा पर्यावरण को किले खतरा है ही है क्षेत्र के पेड़ पौधे में भी बड़ी-बड़ी राख की चादर सी बीच गई है बल्कि आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बीमारियां फैल रही है
ग्रामीणों की माने तो कई बार पर्यावरण अधिकारी और तात्कालिक कलेक्टर भीम सिंह को इस बारे में शिकायत दे चुके हैं लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण कोई कार्रवाई नहीं हुई हम लोग तिल तिल कर मरने को मजबूर हैं
जानकारों की माने तो क्षेत्र में शिव शक्ति, शाकंभरी स्टील, मां मणिका स्टील सहित आधा दर्जन से ज्यादा कंपनियां है और कई ऐसे कंपनी है जो कंपनी मापदंड के हिसाब से नहीं चल रही है या फिर यूं कहें कि नियमों की धज्जियां उड़ाने में कंपनी प्रबंधक का बहुत बड़ा हाथ है जानकार मानते हैं कि छोटी से छोटी कंपनी के चिममनी की लबाई कम से कम 80 मीटर से ऊपर होना चाहिए कुछ कंपनियों की चिमनी की लंबाई भी कम है जो आकाश में उड़ने वाला जहरीला धुवा नहीं उड़ पाता है इसका मुख्य कारणों में से एक है जिससे क्षेत्र में नाना प्रकार की नई-नई बीमारियां उत्पन्न हो रही है पर्यावरण भी असंतुलित होते चले जा रहा है
ग्रामीण क्षेत्रों के लोगो का कहना है की अब हमारा सब्र का बांध टूटते चले जा रहे हैं किसी भी समय हम लोग कंपनी प्रबंधक के खिलाफ मोर्चा खोल देंगे जिसकी जवाबदारी जिला प्रशासन और कंपनी प्रबंधक की होगी