एसडीओपी दीपक मिश्रा के मार्गदर्शन में घरघोड़ा पुलिस जाँच में जुटी
दीपावली का त्योहार मना के सुबह अपने काम पर लगने की तैयारी में लगे घरघोड़ा बस स्टेशन अनिश ऑटो गैरेज के पीछे शव मिलने से दहशत फैल गया है। बताये अनुसार भारत सीट मेकर दुकान की सफाई कर दुकान के पीछे कचरा फेकने गया था तभी दुकान के पीछे अज्ञात ब्यक्ति का शव देखा आसपास दुकानदारों को घटना की सूचना दी गई । आसपास के लोगो ने शव को देखकर घरघोड़ा थाना प्रभारी शरद चन्द्रा को सूचना देने पर तत्काल थाना प्रभारी शरद चन्द्रा टीम के साथ मौके पर पहुँच गए है ।
बताये अनुसार अज्ञात ब्यक्ति के चेहरे पर चोट के निशान है काले रंग का जैकेट पहना हुआ है प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार व्यक्ति की शव को देखकर हत्या की आशंका जता रहे है । पुलिस की जाँच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मौत का खुलासा होगा।
मृतक का नाम तिलक पैंकरा पिता करमु पैंकरा
उम्र 25 वर्ष निवासी नवापारा घरघोड़ा बताया जा रहा है