न्यूज़

कच्चे मकान की दीवार ढही,पांच की मौत,मुख्यमंत्री जबाव दे,पर है मौन—

पखांजूर से बिप्लब कुण्डू -20.8.22

कच्चे मकान की दीवार ढही,पांच की मौत,मुख्यमंत्री जबाव दे,पर है मौन—

पखांजूर,,,, छग के पखांजुर तहसील के पीव्ही 110 में बारिश से कच्चे मकान की दीवार ढहने से पाँच लोगों की मौत के जिम्मेदार प्रदेश के मुख्यमंत्री है, इस मामले में मौन साधे हुए है, आज तक यह जवाब नहीं दिया कि प्रधानमंत्री आवास योजना में मृतक परिवार का मकान क्यों नही बनने दिया। उक्त बातें भाजपा के पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कही।
कमल सदन में आयोजित भाजपा की जिला समन्वय समिति की बैठक में शामिल होने पहुँचे पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लगभग तीन साल पहले कहा था कि मेरा उद्देिश्य है कि आजादी के 75 वें साल पर हर गरीब को पक्का मकान मिल जाना चाहिए, इसी के तहत देश के प्रधानमंत्री ने छत्तीसगढ़ राज्य के 16 लाख आवास बनाने की स्वीकृति दी थी, इसके लिए 10 हजार करोड़ की राशि भी जारी किया था, परंतु प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों को मिलने वाले पक्का मकान में अड़गा डालकर राज्य मद की राशि को नहीं दिया, जिससे 16 लाख गरीब परिवार आवास से वंचित हो गए। मुख्यमंत्री के द्वारा राशि जारी नहीं करने से प्रदेश में इस योजना के हजारों मकान आज भी अधूरे है। गरीब परिवारों के जिनके मकान अधूरे है, आज उनको किराए पर या रिश्तेदार के पास रहने को मजबूर है। प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल इस योजना पर अड़ंगा नहीं डालते तो गरीब परिवार जिसमें पाँच लोगों की मौत हुई है, वे मौत के आगोश में नही समाते। इस मौत के जिम्मेदार सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री है, उनको इस पर जवाब देना चाहिए।
पूर्व सांसद विक्रम उसेंडी ने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के पौने चार साल का कार्यकाल सिर्फ झूठ बोलकर गुजार दिया। उनके ही पंचायत मंत्री टीएस सिंहदेव ने पंचायत मंत्री से इस्तीफा देकर भेद खोल चुके है कि गरीबो के घर नही बनने के लिए प्रदेश के सीएम जिम्मेदार है तो जाहिर है कि एक गरिब परिवार के मौत की जिम्मेदारी भी मुख्यमंत्री ही है। बरसात तो एक बहाना है, गरीब परिवार को निशाना बनाने के असल जिम्मेदार मुख्यमंत्री ही है। कांग्रेस सरकार गरीबो की हाय से बच नही पाएगी। भूपेश प्राश्चित करें और कुर्सी छोड़े।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button