*कन्हैयालाल की हत्या पर आक्रोश शिवसैनिकों ने पुतला दहन कर जताया विरोध…*

आतंकियों ने खुलेआम हत्या कर देश के कानून व्यवस्था को चुनौती दी है : यशवंत निषाद

इस प्रकार दिनदहाड़े निर्दोष हिन्दुओं का नरसंहार शिवसेना बर्दाष्त नहीं करेगा : यशवंत निषाद

उदयपुर में हुए इस भयानक हत्याकांण्ड के विरोध में शिवसेना छत्तीसगढ़ के प्रदेश प्रमुख धनंजय सिंह परिहार के आव्हान के पश्चात प्रदेश के सभी जिलो में एक साथ एक ही समय पर विरोध दर्ज कराया गया वहीं खरसिया शिवसेना इकाई द्वारा यशवंत निषाद के नेतृत्व में राजस्थान के उदयपुर में हुए आतंकियों द्वारा हिन्दु धर्म समर्थन में शोसल मिड़ीया पोस्ट करने वाले कन्हैयालाल जो पेशे से टेलर का काम करते थे जिनके दुकान में दिनदहाड़े विशेष धर्म से ताल्लुक रखने वाले आतंकी कपड़े का नाप दिलाने के बहाने घुसे और निर्दोष कन्हैय्या लाल की धारदार चाकु से गला रेतकर हत्या कर दिया यह अत्यंत ही हृदय विदारक घटना हैं जिसका विरोध जताने आज खरसिया रेस्टहाउस के सामने में आतंकवादियो का पुतला दहन कर विरोध जताते हुए दोषियों को फांसी देने की मांग की गईवहीं यशवंत निषाद ने बताया कि देश में एक विशेष धर्म के लोगों के द्वारा धार्मिक उन्माद फैलाने के लिए लगातार हिंदु धर्म के लोगों को टारगेट कर आतंकियों द्वारा उनकी खुलेआम हत्या किया ऐसे लोगो व घटना से जुड़े लोगों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए फांसी की सजा देकर इस प्रकार अप्रिय घटना को अंजाम देने वाले को कठोर संदेश दिया जाए। हमारा देश लोकतांत्रिक है हर किसी को अधिकार है अपना विचार रखने का ऐसे में कन्हैयालाल ने नूपुर शर्मा के पक्ष में कुछ कहा तो कोई अपराध नहीं है उन कट्टरपंथियों द्वारा योजनाबद्ध ढंग से उनका हत्या करना देश के कानून व्यवस्था को चुनौती देना है। इन कट्टरपंथियों का आतंकवाद से तार जुड़ा हुआ है। ऐसे लोगों के द्वारा ही आतंकवादी अपने गंदे इरादे को देश में फैलाते हैं। हमारे देशवासियों का खुन बहाते हैं। इसे रोका जाना अति आवश्यक है। प्रदर्शन के दौरान यशवंत निषाद जिला सह सचिव ! पिंटू यादव विधानसभा अध्यक्ष!रोहित मरावी विधानसभा उपाध्यक्ष!प्रशांत दीवान सचिव ! नरेश गवेल यदु साहू ,अरुण सारथी !भागीरथी निषाद,लष्मीकांत गवेल,अजय चौहान,सनी केवट ,जय यादव ,सूरज यादव ,छोटे साहू,राकेश सिदार,सरवन यादव ,कृष्णा यादव नरेंद्र ,तेंदुलकर ,विनय बरेठ, विनय यादव,संजू यादव,राजू,लाल,सिधु

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button