जैसा कि हम सब जानते हैं कि नये साल के आगमन होते ही कन्हैया फिल्म क्रिएशन के बैनर तले एक खूबसूरत परिवारिक एवं रोमांटिक छत्तीसगढ़ी फिल्म तोर मया के चिन्हा रूपहले पर्दे पर आने को तैयार है। जैसा कि हम 2024 की छालीवुड के रंग में नये चेहरों की ए शानदार लहर सिल्वर स्क्रिन पर आने को तैयार है जिसे तैयार किया है कन्हैया पटनिहा जी ने जिसकी कहानी पटकथा संवाद स्वयं कन्हैया पटनिहा जी ने लिखा है और स्वयं निर्माता भी हैं और स्वयं हीरो की भूमिका भी स्वयं की है। जिसके हम कायल हैं जो अपनी प्रतिभा और करिश्मा से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को आतुर है और न कि स्वयं बल्कि और कलाकारों को भी स्वर्णिम अवसर देकर उनकी प्रतिभा को निखारने का कार्य किया है जो उनकी भलमनसाहत का परिचय देती है आइए एक नज़र उन कलाकारों पर डालते हैं – पायल दास जी इस फिल्म की बहुत खूबसूरत हिरोइन है और इस फिल्म मे चार चाँद लगा दिये उनकी अदा ने सभी जनता को मोह लेंगे पायल दास जी रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ के निवासी है उनकी जीवन की खाते मे पहली फिल्म है कन्हैया जी ने मौका दिया है और पायल जी अपनी कार्य को बहुत अच्छे ढंग से रंग मे डुबा दिया और युवा लोगो के दिल मे छाने आ रहे है पायल जी ने कन्हैया जी को धन्यवाद और तले दिल से शुक्रिया कहते है उसके बाद आगे चलते है नये उभरते कराकारों में सबसे अच्छे अभिनय के खाते खुले बुद्धम श्याम जी का उनसे बातचीत करने पर वो कहते हैं कि मेरे लिए यह अत्यंत सौभाग्य का बात है कि एक साधारण से व्यक्ति को जो एक समाजसेवी था जो ट्राइबल्स क्षेत्रों में जाकर अपनी संस्कृति और सभ्यता को संजोंने का कार्य करता था उसे आपने अपनी फिल्म में प्रमुख खलनायक का किरदार देकर जिस तरह साधारण कलाकार को संजोने का कार्य किया है । इसकी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है । इसके लिए मैं पुनः फिल्म निर्माता कन्हैया पटनिहा जी एवं सहनिर्मिता कुंदन शर्मा जी का हृदय से धन्यवाद करता हूं मेरे पास शब्द नहीं हैं जिसे मै बयान कर सकूं। डीओपी विकास सोनी, एवं आर. पी. सोनी जी फिल्म के निर्देशक भाई एजाज सिद्दिकी जी ने समय- समय पर सरल और सहजता से हमारा हौसला बढ़ाया इसके लिए आप सभी धन्यवाद के पात्र है।आपका सरल हृदय और समर्पण व कला कौशल एवं पारखी नज़र का मै भूरि भूरि प्रशंशा करता हू। मुझे विश्वास है ये फिल्म दर्शको को अवश्य पसंद आएगी।
इस फिल्म के दूसरे कलाकार है विक्रम लाल साहू जी जिन्होने बहुत अच्छा अभिनय किया है उनका लुक काफी अच्छा है और दर्शकों का ध्यान अवश्य अपनी ओर खीचेंगे। तीसरे किरदार सूरज मेहर जी है जो साझा करते हुए कहते हैं एक विलेन की भूमिका में अवसर देकर आपने मुझे अपनी छाप छोड़ने का अवसर दिया है । इसके लिए हृदय से धन्यवाद। और वे यह भी कहते हैं गजराज सर के साथ शूटिंग के पल ऊर्जा से भर देते हैं। फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा जी को एवं सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी को हृदय से साधूवाद । साथ ही दर्शक गणों को आपने न्योता दिया है कि वे इस खूबसूरत फिल्म को अवश्य देखें। फिल्म की हिरोइन पायल दास जी का लुक आन स्क्रीन पर दर्शकों का दिल जीत लेगा । जैसे जैसे रिलीज की तिथी करीब आ रही है छत्तीसगढ़िहा सिने प्रेमी निः संदेह ही इन होनहार सितारों के किरदार को बड़े पर्दे पर जीवंत देखने को आतुर हैं।हम सभी फिल्म को लेकर उत्साहित हैं। हम कलाकार न केवल पहला कदम रख रहे है बल्कि इस फिल्म में अपने अथक मेहनत और लगन व विश्वास का परिचय भी दे रहे हैं। तोर मया के चिन्हा फिल्म के सभी नवोदित कलाकार छालीवुड के भविष्य को आकार देने और दर्शकगण के दिलों पर एक अमिट छाप छोड़ने को तैयार है।
छालीवुड दर्शकों के लिए तोर मया के चिन्हा नये वर्ष के साथ 2 फरवरी 2024 को सभी सिनेमाघरों में दर्शकों को मंत्रमुग्ध करने को तैयार है। इस फिल्म के निर्माता कन्हैया पटनिहा जी एवं सहनिर्माता कुंदन शर्मा जी हैं। यह फिल्म कन्हैया फिल्म क्रिएशन एवं श्री जानकी स्टूडियो के बैनर तले एजाज सिद्धिकी द्वारा निर्देशित की गई है। आइए एक नज़र सभी कलाकारों पर डालते हैं – इस खूबसूरत फिल्म में कन्हैया पटनिहा जी फिल्म के हीरो हैं और प्रमुख हिरोइन पायल दास जी है , इनके साथ रंभा ध्रुव जी डॉली चौधरी जी, ललिता , सावित्री बंजारे, श्री मती रेवती जायसवाल, निलेश्वरी साहू, डाली साहू, मीरा जी, एवं पवन सोनी , सूरज मेहर, बिक्रम लाल साहू, जगेश्वर तिवारी, बरातू रावेन पोया, तारण दास बंजारे, दुर्गेश मांझी, मनीष साहू, सत्यप्रकाश देवांगन, विजय राज ओलाड़ी , नरेंद्र साहू, रोशन टांडिया, आरिफ कुरैशी, देवा लास्कर , तेज लाल देवांगन, नसीम अहमद, मुकेश साहू, गुरूमोहन टोडर, अजय रोहिला, मिलन मिलरिहा, अमित कुमार, शिव मंगल विश्वकर्मा, संगीत दिया है ओम सर्राफ जी ने, एडिटिंग मिक्सिंग एवं छायांकन सम्हाला है आर. पी. सोनी जी ने ,डीओपी विकास सोनी जी और मेकअप मेन हैं जीवन निषाद जी, प्रोडक्शन मैनेजर अतुल टंडन और दिलीप मिरी जी, प्रोडक्शन प्रभारी हितेंद्र शर्मा जी एवं शानदार कोरियोग्राफी की है लक्की चतुर्वेदी जी ने। आइटम सांग की हैं अनुपमा सोनी जी ने। आइगम गीत लेकर आ रही हैं माया साहू जी फिल्म के गीतकार हैं गुरूमोहन टोडर जी, मिलन मिलरिहा जी , शिव मंगल विश्वकर्मा जी । इसतरह सभी कलाकारों ने अपनी भूमिका बड़ी शिद्दत व मेहनत से निभाई है। फिल्म की कहानी लोगों को बहुत पसंद आएगी। फिल्म का टीजर व गाने लोगों पर सकारात्मक प्रभाव डाल रही है
इस फिल्म की गीत भी बहुत अच्छा है मिलन मलरिहा ,एवं गुरुमोहन जी ,शिब मंगल विश्वकर्मा जी गीत को सजाये है और Kanhaiya film creation यूट्युब पर आप सभी देख सकते हैं। फिल्म के ट्रेलर का इंतजार सभी को बेसब्री से है। आप सभी से निवेदन है छत्तीसगढ़ की आन बान और शान तथा हमारी संस्कृति और पहचान को जीवंत करने हेतु छत्तीसगढ़ी फिल्म को ज्यादा से ज्यादा देखें। और बढ़ावा दे। आप सभी का हृदय से धन्यवाद।