कबाड़ चोर पर रामपुर पुलिस की कार्यवाही, पिकअप से भरा कबाड़ सहित दो गिरफ्तार,

रामपुर पुलिस ने कबाड़ चोर गिरोह पर कार्यवाही की,जिसमे पुलिस ने कबाड़ सहित दो आपरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। घटना में प्रयुक्त पीकअप जप्त की गई।

दिलीप कुमार वैष्णव @आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है इसी क्रम में आज रामपुर पुलिस को मुखबीर से सूचना प्राप्त हुई ,कि ग्राम गोढी में ऐश डेम के पास दो व्यक्त्ति पाईप लाईन काटने का प्रयास कर रहें हैं, मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराने पर पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा,नगर पुलिस योगेश साहू द्वारा तत्काल घेराबंदी कर त्वरीत कार्यवाही हेतु निर्देशित किए।

जिस पर थाना प्रभारी कोतवली सनत सोनवानी के मार्गदर्शन मे चौकी प्रभारी रामपुर मयंक मिश्रा के नेतृत्व में टीम गठित कर गोढी राखड बांध के पास घेराबंदी कर आरोपियों मुकेश साहू उर्फ गोलू पिता स्व. राजू साहू उम्र 24 वर्ष सा. सीतामणी गौमाता चौक के पास, कोरबा थाना कोतवाली जिला कोरबा, दिनेश पटेल पिता नारायण पटेल उम्र 23 वर्ष सा. बालापचरा सलिहाभांठा थाना बांगो के कब्जे से एक पीकअप CG12 BD 8420 में लोड एक नग लोहे का पाईप वजनी 200 किलोग्राम एक नग ऑक्सीजन गैस सिलेण्डर, एक नग एलपीजी गैस सिलेण्डर, एक सेट गैस कटर, रेगुलेटर पाईप अपने बरामद किया गया, जिसके संबंध में कागजात पेश करने हेतु धारा 91 जाफौ का नोटिस तामिल करने पाईप के संबंध में कोई दस्तावेज पेश नहीं किए जाने पर उक्त मशरूका चोरी का होने की पूर्ण संभावना पर इस्तगा सा क. 28/2021 धारा 41(1-4) जाफौ/379 भादवि में उक्त मशरूका जप्त कर आरोपियों को आज जेल भेज दाखिल कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button