
कब्बडी प्रतियोगिता के समापन में पहुँचे जिला महामंत्री चुम्मन साहू
*कब्बडी प्रतियोगिता के समापन में पहुँचे जिला महामंत्री चुम्मन साहू*
*टेमन बोरकर, छुरिया*
*छुरिया*-छुरिया विकासखंड के ग्राम पंचायत नागरकोहरा में पितृ मोक्ष के पावन अवसर पर कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जिसमें समापन समारोह के अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री एवं क्षेत्रीय जनपद सदस्य चुम्मन साहू रहे,अध्यक्षता ग्राम पंचायत नागरकोहरा सरपंच भारत साहू रहे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में छगन लाल साहू की उपस्थिति में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।कबड्डी प्रतियोगिता में 32 टीमो ने भाग लिया।जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने विजेता टीम खैरागढ़ व उपविजेता नई दिल्ली को पुरस्कार वितरण किया गया।इस अवसर पर जिला महामंत्री चुम्मन साहू ने अपने उध्बोधन में कहा कि कबड्डी के खेल हो या परिवार हो सभी जगह संयमित होकर नियम कानून में बंद कर जो खेल खेलते है वह जरूर विजय को हासिल करते है।उसी तरह जो बच्चे घर के माता पिता का आज्ञा का पालन करते है वह कभी असफल नही होते चाहे कोई भी क्षेत्र में हो।इस अवसर पर सरपंच ग्राम पंचायत नागरकोहरा भारत साहू ने अपने उध्बोधन में कहा ग्राम पंचायत नागरकोहरा को अपने ही पंचायत मानते हुए वहाँ के निर्माण विकास में किसी प्रकार की कोताही नही बरती जाएगी।हर संभव आगे आकर विकास कार्य में हमेशा अग्रसर रहे एवं नवरात्र आरंभ की सभी ग्रामवासियों को बधाई देते हुए माता रानी से कामना किये की सभी कुशल रहे,प्रसन्न रहे, स्वस्थ रहे,यह कामना करते हुए अपने उध्बोधन को समाप्त किया।

