ऐतिहासिक विवाह समारोह का साक्षी बना लाफागढ़ : डा. महंत दंपत्ति ने 24 साल पहले गोद ली बेटी ‘सरस्वती’ के हाथ पीले किए

कोरबा। छत्तीसगढ़ के 36 गढ़ों में से एक लाफागढ़ में महिषासुर मर्दिनी की धरती पर गुरुवार को बेटी सरस्वती का विवाह समारोह ऐतिहासिक रहा। इस समारोह में अफसरों और वीआईपी मेहमानों का तांता लगा रहा। और लगता भी क्यों नहीं, छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने आज से 24 साल पहले जिस बेटी को गोद लिया था आज उसके हाथ पीले जो हाने जा रहा था। पूरे रीति-रिवाज, रस्म और परंपराओं को डॉ. महंत दंपत्ति पूरी शिद्दत के साथ निभाते दिखा। दरअसल, कोरबा जिले के पाली ब्लाक अंतर्गत ग्राम लाफा में 24 साल पहले सन् 1998 में जिस सरस्वती को तत्कालीन मध्यप्रदेश के गृह, वाणिज्यकर एवं जनसंपर्क मंत्री डॉ. चरणदास महंत ने गोद लिया था, आज उसके हाथ पीले कर कन्यादान करते हुए ससुराल विदा करने रस्म और रिवाज निभाए जा रहे थे। ग्राम लाफा में सरस्वती के निवास पर उसके दिवंगत पिता चमरादास एवं माता स्व. श्रीमती वेद कुंवर के सपनों को डॉ. चरणदास महंत धर्मपत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत के साथ मिलकर पूरा कर रहे थे। पुत्र सूरज महंत भी उपस्थित रहकर भाई का फर्ज निभाते रहे। सरस्वती के विवाह समारोह में बिलासपुर जिले के रतनपुर के ग्राम पुडु से पहुंचे बारातियों का धूम-धाम से स्वागत और अगवानी की गई। डॉ. चरणदास महंत ने वर नंद दास के पिता बेचन दास और वर पक्ष के लोगों से समधी भेंट की रस्म निभाई। सरस्वती के अन्य परिजनों ने भी इस रिवाज को पूरा किया। हर तरह की विधि और रस्मों को निभाया गया। सरस्वती-नंद दास का यह विवाह समारोह देखते ही बनता था। ग्रामीणों के लिए भी यह विवाह समारोह कौतूहल का विषय था। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने कहा कि मां महिषासुर मर्दिनी के आंचल की छाया में बसे ग्राम लाफा और बेटी सरस्वती का ही पुण्य प्रताप है कि आज मैं इस मुकाम पर पहुंचा हूं। सरस्वती के कन्यादान का सौभाग्य प्राप्त हुआ है जो मेरे और मेरे परिजनों के लिए अविस्मरणीय क्षण है। विवाह में पाली-तानाखार विधायक मोहितराम केरकेट्टा, सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा, कलेक्टर श्रीमती रानू साहू, एसपी भोजराम पटेल, कटघोरा वनमंडलाधिकारी शमा फारूखी, जिला पंचायत के प्रतिनिधि, जनपद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सहित कोरबा के अलावा जांजगीर-चाम्पा, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही, कोरिया, बिलासपुर, सक्ती विधानसभा से बड़ी संख्या में पहुंचे लोग विवाह की शोभा बढ़ाने पहुंचे थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button